धनबाद: एक ओर जिले में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन के साथ-साथ कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. वहीं, दूसरी ओर गणतंत्र दिवस के मौके पर एक निजी संस्था ने किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए जहां सफल किसानों को संस्था के लोगों ने समारोह में सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस 2020: झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में फहराया तिरंगा
इस कार्यक्रम के दौरान किसानों को नई फसल और उन्नत किस्म की फसल लगाने की जानकारी दी गई. इसके अलावा पृथ्वी और पर्यावरण को बचाने संबंधी जानकारी संस्था के लोगों ने दी. संस्था के लोगों ने कहा कि धरती की पैदावार धीरे-धीरे कम होती जा रही है. उन्होंने बताया कि इस समारोह का मुख्य उद्देश्य किसानों को कुछ तरीकों को अपनाकर कम मेहनत में ज्यादा पैदावार करने के लिए जागरूक करना है.
संस्थान के लोगों ने समारोह में उन्हें सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करने का काम किया. अन्य संस्थानों को भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने की आवश्यकता है.