ETV Bharat / city

कराटे कैंप में ट्रेनिंग देकर लौटे ट्रेनर कुंदन कुमार का स्वागत, शोतोकान कराटे डु एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने किया था आमंत्रित - धनबाद खबर

धनबाद के मास्टर ट्रेनर कुंदन कुमार बासफोर को बंगाल में हो रहे ट्रेडिशनल शोतोकान कराटे डु एसोसिएशन ऑफ बंगाल की ओर से कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आंमत्रित किया गया. इस दौरान उन्होंने कराटे सीख रहे छात्रों को ट्रेनिंग दी और कैंप में हिस्सा लिया.

Master Trainer Kundan Kumar Basphor participated in the Traditional Shotokan Karate du Association of Bengal
मास्टर ट्रेनर कुंदन कुमार बासफोर
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 11:51 AM IST

धनबाद: पश्चिम बंगाल के हावड़ा उलबेरिया में ट्रेडिशनल शोतोकान कराटे डु एसोसिएशन ऑफ बंगाल के लिए धनबाद से मास्टर ट्रेनर कुंदन कुमार बासफोर को आयोजनकर्ताओं ने आमंत्रित किया था. कुंदन वहां के कराटेयन को ट्रेनिंग देने के लिए हावड़ा गए थे. जहां पर उन्हें शॉल ओर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें- असम में हो रहे एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों का दबदबा, जीते स्वर्ण समेत कांस्य और रजत पदक

मोमेंटो और शॉल देकर किया गया सम्मानित

हावड़ा में आयोजित ट्रेडिशनल शोतोकान कराटे फेडरेशन कराटे कलर बेल्ट, ब्लैक बेल्ट परीक्षा एवं कैंप का आयोजन एसोसिएशन ऑफ बंगाल की ओर से बीते 27 दिसंबर को को किया गया था, जिसमें धनबाद से कुंदन कुमार को विशेष रूप से आयोजनकर्ताओं ने आमंत्रित किया था. इस दौरान उन्होंने कराटे सीख रहे छात्रों को ट्रेनिंग दी और कैंप में हिस्सा लिया.

मीडिया से बात करते हुए कुंदन कुमार ने बताया कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि बंगाल की ओर से मुझे विशेष रूप से आमंत्रित किया गया. आयोजन कर्ताओं ने मुझे मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया है.जिसके बाद वापस धनबाद लौटने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.

धनबाद: पश्चिम बंगाल के हावड़ा उलबेरिया में ट्रेडिशनल शोतोकान कराटे डु एसोसिएशन ऑफ बंगाल के लिए धनबाद से मास्टर ट्रेनर कुंदन कुमार बासफोर को आयोजनकर्ताओं ने आमंत्रित किया था. कुंदन वहां के कराटेयन को ट्रेनिंग देने के लिए हावड़ा गए थे. जहां पर उन्हें शॉल ओर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें- असम में हो रहे एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों का दबदबा, जीते स्वर्ण समेत कांस्य और रजत पदक

मोमेंटो और शॉल देकर किया गया सम्मानित

हावड़ा में आयोजित ट्रेडिशनल शोतोकान कराटे फेडरेशन कराटे कलर बेल्ट, ब्लैक बेल्ट परीक्षा एवं कैंप का आयोजन एसोसिएशन ऑफ बंगाल की ओर से बीते 27 दिसंबर को को किया गया था, जिसमें धनबाद से कुंदन कुमार को विशेष रूप से आयोजनकर्ताओं ने आमंत्रित किया था. इस दौरान उन्होंने कराटे सीख रहे छात्रों को ट्रेनिंग दी और कैंप में हिस्सा लिया.

मीडिया से बात करते हुए कुंदन कुमार ने बताया कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि बंगाल की ओर से मुझे विशेष रूप से आमंत्रित किया गया. आयोजन कर्ताओं ने मुझे मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया है.जिसके बाद वापस धनबाद लौटने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.