धनबाद: स्थानीय लोगों के मूलभूत अधिकार को लेकर जेएमएम का धरना प्रदर्शन बीसीसीएल एरिया 12 दहीबाड़ी परियोजना में चौथे दिन भी जारी रहा. इस धरना का नेतृत्व कर रहे नेतृत्वकर्ता बोदीलाल हंसदा ने कहा जल, जंगल, जमीन पर हमारा अधिकार है. किसी और का बिल्कुल नहीं चलने दिया जाएगा.
बोदीलाल हंसदा ने कहा कि रोजी रोटी की तलाश में लोग गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब भटक रहे हैं. वहीं, कोरोना काल में उन लोगों को मजबूरन घर वापस आना पड़ा है. जमीन से सोना निकलने के बावजूद लोग गरीबी, लाचारी, बेरोजगारी की जिंदगी बिताने को मजबूर है. बीसीसीएल प्रबंधन को स्थानीय बेरोजगारों की व्यथा समझना चाहिए.
ये भी पढ़े- जमीन धंसने से जिंदा दफन हुई महिला, घंटों की मशक्कत के बाद निकाला गया शव
प्रबंधन तत्काल 20% हैंड लोडिंग देकर स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार का अवसर प्रदान करे. अधिकृत जमीनों का मुआवजा यथाशीघ्र दे. ऐसे ही कुल 11 सूत्री मांग है जिस पर प्रबंधन को तत्काल सकारात्मक निर्णय लेना चाहिए. हंसदा ने यह भी कहा कि चौथे दिन गुजर जाने के बावजूद प्रबंधन ने किसी प्रकार से सकारात्मक पहल नहीं की है. प्रबंधन अगर शांत स्वभाव को कमजोरी समझ रहा है तो आने वाले दिनों में ईंट से ईंट बजा देंगे.