धनबादः कुमारधुबी स्टेशन रोड बाउरी बस्ती के रहनेवाले 35 वर्षीय सुब्रतो चटर्जी की लाश पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के नितुरिया थाना क्षेत्र के गढ़पंचकोट के पहाड़ पर बरामद की गई है. सड़क किनारे मृत युवक की बाइक भी मिली है. हत्या है या आत्महत्या नितुरिया थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
मृतक के पॉकेट से बरामद मोबाइल के आधार पर पता चला कि युवक चिरकुंडा सरसापहाड़ी का रहने वाला है. उसके बाद नितुरिया थाना पुलिस ने चिरकुंडा पुलिस को मामले की जानकारी दी. वार्ड दो के पार्षद प्रतिनिधि प्रो. अरुण कुमार से चिरकुंडा पुलिस ने संपर्क किया. जिसके बाद परिजनों को मामले की जानकारी दी गई. उसके बाद परिजन नितुरिया थाना पहुंचकर मृतक के टी-शर्ट से सुब्रतो चटर्जी के रूप में शिनाख्त की जा सकी. वह एलआइसी और सहारा के एजेंट के रुप में काम करता था.
ये भी पढ़ें- सीएम ने दी शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं, कहा- शिक्षक तय करें कल का भारत कैसा हो
परिजनों के अनुसार वह लॉकडाउन में पांच-छह महीने से बहन के घर आसनसोल में रह रहा था. चिरकुंडा मां से मिलने कभी-कभी आता था. पिछले सात दिनों से घर से बाहर था. नितुरिया थाना की पुलिस ने चार दिन पहले सड़क के किनारे उसकी बाइक बरामद की थी. शुक्रवार को उसका शव सड़क किनारे पहाड़ के ऊपर बरामद किया गया, शव की स्थिति इतनी खराब थी कि पहचान करना भी मुश्किल हो रहा था.