धनबाद: कोयलांचल में एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. बीते दिनों ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ बलियापुर इलाके के ग्रामीण परिवेश में रहने वाले भाई-बहन की जोड़ी जिनको टिक टॉक पर करोड़ों लाइक मिल चुके हैं उनकी खबर दिखाई थी. जिसके बाद झामुमो नेता उनकी मदद के लिए आगे आए हैं. सूबे के मुखिया से मदद दिलाने की बात भी कही है.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज, मंत्री और राज्यसभा सांसद ने किया जीत का दावा
परिवार का सहयोग काबिले तारीफ
ईटीवी भारत में इस खबर को देखे जाने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के महानगर अध्यक्ष देबू महतो उनके घर पहुंचे और उन्होंने कहा कि जिस तरीके से ग्रामीण परिवेश में भाई-बहन की जोड़ी ने कमाल दिखाया है यह आने वाले दिनों में दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत होगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इनके माता-पिता को भी इस काम के लिए धन्यवाद देना चाहिए. क्योंकि बगैर माता-पिता के सहयोग के बिना भाई-बहन इस ग्रामीण इलाके में एक साथ डांस नहीं कर सकते, परिवार का सहयोग काबिले तारीफ है.
![Dance of young man of Dhanbad on tiktok, dance of brother-sister of Dhanbad on social media, dance video viral of brother and sister, टिक टॉक पर धनबाद के युवक का डांस, सोशल मीडिया पर धनबाद के भाई-बहन का डांस, धनबाद के भाई-बहन का डांस वायरल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-dha-01-khabar-ka-asar-pkg-7203733_06062020144118_0606f_01253_408.jpg)
सीएम हेमंत सोरेन से भी सहयोग दिलाया जाएगा
टिक टॉक पर दो करोड़ 70 लाख लाइक और लगभग 14 लाख फॉलोवर होने के बावजूद भी इन्हें अब तक टिक टॉक से किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं मिला है. इनकी घर की माली हालात भी अच्छी नहीं है. इनके एक छोटे भाई की शुगर बीमारी के कारण स्थिति काफी दयनीय है और लगातार इनका इलाज चलता है. इस स्थिति को देखते हुए झामुमो नेता देबू महतो ने कहा कि इस पूरे परिवार को जितनी भी मदद झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से होगी वह जरूर दी जाएगी. जिला कमेटी की ओर से अगर किसी प्रकार की कमी रह गई तो इन्हें सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन से भी सहयोग दिलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 12 से 15 जून तक झारखंड पहुंचेगा मानसून, सामान्य से अच्छी बारिश होने के आसार
हर संभव मदद
झामुमो नेता ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. पढ़ाई, डांस, गाना आदि सभी चीजों की हुनर ग्रामीण इलाकों में है, बस उसे निखारने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इनके बारे में सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन को बताई जाएगी और इनके लिए आगे जो कुछ भी संभव हो वह झारखंड मुक्ति मोर्चा जरूर करेगी.