ETV Bharat / city

झारखंड राज्य सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए कई मुकाबले, धनबाद ने साहिबगंज को 21-18 से हराया - धनबाद में सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता

धनबाद में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय झारखंड राज्य सब जूनियर बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई रोमांचक मुकाबले खेले गए. जिसमें बालक वर्ग में धनबाद ने साहिबगंज को 21-18 से हराया.

jharkhand state sub junior kabaddi competition played in dhanbad
कबड्डी प्रतियोगिता
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 7:43 AM IST

धनबाद: जिले के तोपचांची में स्व. टेकलाल महतो स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय झारखंड राज्य सब जूनियर बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई रोमांचक मुकाबले खेले गए. जिसमें बालक वर्ग में धनबाद ने साहिबगंज को 21-18 से हराया.

ये भी पढ़ें- रांची: 20 लाख के गहने लूट मामले में पुलिस को मिले अहम सुराग, सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए अपराधी

जामताड़ा ने गुमला को 27-15 से हराया, टाटा स्टील ने चतरा को 24 अंक से हराया. जबकि देवघर ने सरायकेला को 37-35 से हराया. गढ़वा ने ब्रह्म ऋषि को 27-25 से हराया, कोडरमा ने एसएस बीबी एसएस को 41-17 से हराया. बोकारो ने गोड्डा को 36-15 से हराया. गढ़वा ने टाटा स्टील को 40-24 हराया. दिना विनोबा भावे खेल संघ ने पलामू को 31-16 से हराया, बालिका वर्ग में गढ़वा ने खूंटी को 21-14 से हराया, साहिबगंज ने गिरिडीह को 23-3 से हराया. जबकि धनबाद ने गिरिडीह को 28-7 से हराया. खेल के दौड़ान खिलाड़ियों के बीच काफी उत्साह देखा गया.


खिलाड़ियों में दिखा उत्साह
इस मौके पर कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव बिपिन कुमार सिंह ने कहा कि इतनी धूप और कठिनाई के बावजूद खिलाड़ियों में काफी उत्साह और जोश है. खिलाड़ियों के साथ-साथ पूरे झारखंड भर से आए ऑफिशियल्स भी काफी मेहनत के साथ इस प्रतियोगिता को सफल बना रहे हैं, जो कि सराहनीय है. जिससे कि धनबाद के साथ झारखंड में कबड्डी का एक बेहतरीन भविष्य सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कल 3 दिवसीय प्रतियोगिता के आखिरी दिन इंडियन कबड्डी टीम के कैप्टन दीपक हुडा खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने के लिए उपस्थित होंगे.


कई लोग रहे मौजूद
मुख्य अतिथि के रूप में टुंडी विधायक मथुरा प्रशाद महतो, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष आर आर मिश्रा, जिला परिषद सदस्य हिरामन नायक, धनबाद जिला कबड्डी संघ के सचिव मदन कुमार राय, कोषाध्यक्ष रितेश कुमार, मीडिया प्रभारी सोभान बनर्जी, झारखंड के तकनीकी पदाधिकारी राम प्रवेश सिंह, जगदीश, सलिल कुमार, जियालाल पासवान और अन्य मौजूद रहे.

धनबाद: जिले के तोपचांची में स्व. टेकलाल महतो स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय झारखंड राज्य सब जूनियर बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई रोमांचक मुकाबले खेले गए. जिसमें बालक वर्ग में धनबाद ने साहिबगंज को 21-18 से हराया.

ये भी पढ़ें- रांची: 20 लाख के गहने लूट मामले में पुलिस को मिले अहम सुराग, सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए अपराधी

जामताड़ा ने गुमला को 27-15 से हराया, टाटा स्टील ने चतरा को 24 अंक से हराया. जबकि देवघर ने सरायकेला को 37-35 से हराया. गढ़वा ने ब्रह्म ऋषि को 27-25 से हराया, कोडरमा ने एसएस बीबी एसएस को 41-17 से हराया. बोकारो ने गोड्डा को 36-15 से हराया. गढ़वा ने टाटा स्टील को 40-24 हराया. दिना विनोबा भावे खेल संघ ने पलामू को 31-16 से हराया, बालिका वर्ग में गढ़वा ने खूंटी को 21-14 से हराया, साहिबगंज ने गिरिडीह को 23-3 से हराया. जबकि धनबाद ने गिरिडीह को 28-7 से हराया. खेल के दौड़ान खिलाड़ियों के बीच काफी उत्साह देखा गया.


खिलाड़ियों में दिखा उत्साह
इस मौके पर कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव बिपिन कुमार सिंह ने कहा कि इतनी धूप और कठिनाई के बावजूद खिलाड़ियों में काफी उत्साह और जोश है. खिलाड़ियों के साथ-साथ पूरे झारखंड भर से आए ऑफिशियल्स भी काफी मेहनत के साथ इस प्रतियोगिता को सफल बना रहे हैं, जो कि सराहनीय है. जिससे कि धनबाद के साथ झारखंड में कबड्डी का एक बेहतरीन भविष्य सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कल 3 दिवसीय प्रतियोगिता के आखिरी दिन इंडियन कबड्डी टीम के कैप्टन दीपक हुडा खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने के लिए उपस्थित होंगे.


कई लोग रहे मौजूद
मुख्य अतिथि के रूप में टुंडी विधायक मथुरा प्रशाद महतो, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष आर आर मिश्रा, जिला परिषद सदस्य हिरामन नायक, धनबाद जिला कबड्डी संघ के सचिव मदन कुमार राय, कोषाध्यक्ष रितेश कुमार, मीडिया प्रभारी सोभान बनर्जी, झारखंड के तकनीकी पदाधिकारी राम प्रवेश सिंह, जगदीश, सलिल कुमार, जियालाल पासवान और अन्य मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.