ETV Bharat / city

विधिक जागरुकता‌ सह सशक्तिकरण शिविरः धनबाद और खूंटी में शामिल हुए हाई कोर्ट से जस्टिस - Jharkhand Chief Justice joined legal awareness cum empowerment camp

झारखंड के कई जिलों में विधिक जागरुकता‌ सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. धनबाद में न्यायमूर्ति एस चंद्रशेखर ने ऑनलाइन शिरकत की. वहीं खूंटी के कर्रा हाई स्कूल मैदान में आयोजित शिविर में जस्टिस एसएन पाठक ने शिरकत की.

jharkhand-chief-justice-joined-legal-awareness-cum-empowerment-camp
विधिक जागरुकता‌ सह सशक्तिकरण
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 11:02 PM IST

खूंटी,धनबादः राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार लोगों को स्वस्थ, सुलभ और त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर शुरू किए गए आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पूरे राज्य में विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में महाविधिक सेवा शिविर लगा, चीफ जस्टिस बोले- समाज की तरक्की में महिलाओं की भूमिका अहम

धनबाद के न्यू टाउन हॉल में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एस चंद्रशेखर ने ऑनलाइन शिरकत की. धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन डालसा राम शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 2 अक्टूबर से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में 1205 गांव में पैरा लीगल वॉलिंटियर, न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ताओं की ओर से तीन-तीन बार विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर लोगों को विभिन्न कानूनों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. शनिवार को 500 लाभुकों के बीच 7.50 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.

jharkhand-chief-justice-joined-legal-awareness-cum-empowerment-camp
धनबाद में विधिक जागरुकता‌ सह सशक्तिकरण शिविर
5600 लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का मिला लाभ
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त सह उपाध्यक्ष डालसा धनबाद संदीप कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत कुल 38सौ कैंप आयोजित किए गए हैं. विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम किया गया. बच्चों को महिला शिक्षिकाओं और ग्रामीणों को कानून की जानकारी दी गयी. 56सौ से अधिक जरूरतमंद को सरकारी योजनाओं से अब तक आच्छादित किया गया है.कोविड-19 में अपने माता-पिता को खोने वाले 66 बच्चों को शिशु योजना के तहत लाभ प्रदान किया गया. श्रम विभाग की ओर से 479 लोगों को साड़ी 390 लोगों को पैंट शर्ट, 902 लोगों को सेफ्टी किट, 75 लोगों को स्कॉलरशिप, 302 लोगों को लेबर कार्ड 310 लोगों को बीएसपी लेबर कार्ड, 20 लोगों को ई-लेबर कार्ड मुहैया कराया गया. 40 लोगों को कैश क्रेडिट लिंकेज के तहत 4 लाख, 50 लोगों को रिवाल्विंग फंड के तहत साढ़े सात लाख, 350 लोगों को कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड के तहत 54 लाख का लोन दिया गया.इसके अलावा 7 लोगों के बीच बकरी का वितरण किया गया, 17 लोगों को ट्राई साइकिल, 34 लोगों को व्हील चेयर, 8 लोगों को हियरिंग मशीन, 166 लोगों को ओल्ड एज पेंशन, 25 विधवा महिलाओं को पेंशन, 81 दिव्यांग व्यक्तियों को पेंशन, 200 लोगों को कंबल, 175 लोगों को पीएम आवास योजना, 328 लोगों को मनरेगा जॉब कार्ड, 27 लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड, 80 लोग को बीज, 10 लोगों को राशन कार्ड, 17 लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस का वितरण किया गया. उपायुक्त ने कहा कि कुल 8 करोड 89 लाख 39 हजार 489 रूपए के परिसंपत्तियों का वितरण 4 हजार 432 लाभुकों के बीच दो अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक किया जा चुका है.



इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में लगा विधिक जागरुकता कैंप, न्यायमूर्ति बोले-न्याय से कोई वंचित न रहे

प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश नीताशा बारला ने बताया कि कार्यक्रम के तहत मोबाइल वैन की ओर से भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर और अन्य उपकरण आज प्रदान किए जा रहे हैं. श्रमिकों के परिवार को भी बीमा और चिकित्सा संबंधी योजनाओं से लाभान्वित किया गया. उन्होंने बताया कि शनिवार के कार्यक्रम में 500 लाभुकों के बीच साढ़े सात करोड़ की परियोजनाओं के लाभ जिसमें जिला उद्योग केंद्र की ओर से 12 लाभुकों अग्रणी बैंक द्वारा, केसीसी के तहत 12 लोगों को मुद्रा लोन, भूमि संरक्षण सर्वेक्षण विभाग द्वारा मिनी ट्रैक्टर व अन्य कृषि यंत्र 3 महिला समूह को, झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड योजना के तहत 237 छात्र-छात्राओं, मातृत्व प्रसुविधा योजना के तहत 15 महिलाओं को, निर्माण सेफ्टी किट योजना के तहत 303 मजदूरों को, अंत्येष्टि सहायता योजना के तहत 6 लोगों को, विवाह सहायता योजना के तहत 2 लोगों के बीच राशि का वितरण किया गया.

असंगठित सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 51 लोगों को चिकित्सीय सहायता, 16 लोगों को अंत्येष्टि सहायता, तीन लोगों को मृत्यु सहायता योजना जबकि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 8 गाय, बकरा विकास योजना के तहत पांच बकरा, जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से 5 ट्राई साइकिल, 1 व्हीलचेयर, 4 हियरिंग मशीन, मत्स्य विभाग द्वारा 20 गिलनेट, 50 लाइफ जैकेट, जेएसएलपीएस की ओर से 200 लोगों के बीच टाइम 153 लोगों के समूह के बीच राशि 18 लोगों के बीच सोलर पंप का वितरण शनिवार किया गया.

कार्यक्रम में प्राधिकार की ओर से पैरा लीगल वालंटियर राजेश कुमार सिंह डिपेंटी गुप्ता और पंकज कुमार वर्मा को सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए भी सम्मानित किया गया. वहीं स्कूली बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके पूर्व समारोह में उपस्थित पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया. समारोह में तमाम न्यायिक पदाधिकारी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय, उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, सिटी एसपी आर राम कुमार, एसडीएम धनबाद प्रेम कुमार तिवारी सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे. वहीं बोकारो उपायुक्त कुलदीप, देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, बोकारो के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, देवघर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडे, न्यायिक पदाधिकारियों ने भी ऑनलाइन शिरकत की, कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लाभुक भी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- बिना कॉलेज और गुरु के यहां मिल रहा कानून का ज्ञान, जानें कैसे मांग सकते हैं अपना हक

खूंटी में विधिक जागरुकता‌ सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर हाई स्कूल मैदान पर ‌जिला प्रशासन ‌की ओर से विधिक जागरुकता‌ सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में मुख्य अतिथि झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश डॉ. एसएन पाठक और धर्मपत्नी ‌उपस्थित रहीं. इस अवसर पर मुख्य अतिथि न्यायाधीश डॉ. पाठक ने अपने संबोधन में उपस्थित लोगों को जोहर करते हुए कहा कि इस कर्रा मैदान में 90 प्रतिशत महिलाओं की उपस्थिति दिखी.

jharkhand-chief-justice-joined-legal-awareness-cum-empowerment-camp
खूंटी में विधिक जागरुकता‌ सह सशक्तिकरण शिविर का उद्घाटन करते जस्टिस एसएन पाठक

इस शिविर में करीब दो करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. डिस्ट्रीक प्रिंसिपल जज ने कहा कि धरती आबा बिरसा मुंडा की महान भूमि में आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. जिला विधिक सेवा अध्यक्ष होने के नाते केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओ‌ं को लेकर जागरूक किया जाएगा. बिरसा मुंडा के क्षेत्र के युवा उनके पथ पर ना चलकर अफीम की खेती करने मे‌ं लगे हैं. लेकिन जिला पुलिस प्रशासन के अथक प्रयास के बाद मूरहू और अन्य जगहों पर लेमनग्रास ‌की खेती को बढ़ावा और कुटीर उद्योग लगाकर अच्छी पहल‌ कर रहा है.

jharkhand-chief-justice-joined-legal-awareness-cum-empowerment-camp
खूंटी में लाभुक को परिसंपत्ति देते जस्टिस एसएन पाठक ने

इस कार्यक्रम में छाऊ नृत्य, डायन प्रथा के अलावा कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय कर्रा के छात्राओं की ओर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नाटक का मंचन किया गया. छात्राओं ने अपने नाटक के माध्यम से भ्रूण हत्या के बारे में बताया कि बेटी नहीं होगी तो संसार समाप्त हो जाएगा. शिविर में प्रखंड और जिला के सभी विभागों की ओर से लगायी गयी प्रदर्शनी में लगे स्टाॅल का लोगों ने लुप्त उठाया. इस कार्यक्रम का अध्यक्षता खूंटी जिला उपायुक्त शशि रंंजन और धन्यवाद ज्ञापन पुलिस अधिक्षक खूंंटी आषुतोष शेखर ने किया. कार्यक्रम में जिला और प्रखंड प्रशासन के पदाधिकारी, कर्मचारी के साथ हजारो की संख्या पर ग्रामीण उपस्थित रहे.

खूंटी,धनबादः राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार लोगों को स्वस्थ, सुलभ और त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर शुरू किए गए आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पूरे राज्य में विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में महाविधिक सेवा शिविर लगा, चीफ जस्टिस बोले- समाज की तरक्की में महिलाओं की भूमिका अहम

धनबाद के न्यू टाउन हॉल में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एस चंद्रशेखर ने ऑनलाइन शिरकत की. धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन डालसा राम शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 2 अक्टूबर से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में 1205 गांव में पैरा लीगल वॉलिंटियर, न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ताओं की ओर से तीन-तीन बार विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर लोगों को विभिन्न कानूनों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. शनिवार को 500 लाभुकों के बीच 7.50 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.

jharkhand-chief-justice-joined-legal-awareness-cum-empowerment-camp
धनबाद में विधिक जागरुकता‌ सह सशक्तिकरण शिविर
5600 लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का मिला लाभ
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त सह उपाध्यक्ष डालसा धनबाद संदीप कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत कुल 38सौ कैंप आयोजित किए गए हैं. विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम किया गया. बच्चों को महिला शिक्षिकाओं और ग्रामीणों को कानून की जानकारी दी गयी. 56सौ से अधिक जरूरतमंद को सरकारी योजनाओं से अब तक आच्छादित किया गया है.कोविड-19 में अपने माता-पिता को खोने वाले 66 बच्चों को शिशु योजना के तहत लाभ प्रदान किया गया. श्रम विभाग की ओर से 479 लोगों को साड़ी 390 लोगों को पैंट शर्ट, 902 लोगों को सेफ्टी किट, 75 लोगों को स्कॉलरशिप, 302 लोगों को लेबर कार्ड 310 लोगों को बीएसपी लेबर कार्ड, 20 लोगों को ई-लेबर कार्ड मुहैया कराया गया. 40 लोगों को कैश क्रेडिट लिंकेज के तहत 4 लाख, 50 लोगों को रिवाल्विंग फंड के तहत साढ़े सात लाख, 350 लोगों को कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड के तहत 54 लाख का लोन दिया गया.इसके अलावा 7 लोगों के बीच बकरी का वितरण किया गया, 17 लोगों को ट्राई साइकिल, 34 लोगों को व्हील चेयर, 8 लोगों को हियरिंग मशीन, 166 लोगों को ओल्ड एज पेंशन, 25 विधवा महिलाओं को पेंशन, 81 दिव्यांग व्यक्तियों को पेंशन, 200 लोगों को कंबल, 175 लोगों को पीएम आवास योजना, 328 लोगों को मनरेगा जॉब कार्ड, 27 लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड, 80 लोग को बीज, 10 लोगों को राशन कार्ड, 17 लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस का वितरण किया गया. उपायुक्त ने कहा कि कुल 8 करोड 89 लाख 39 हजार 489 रूपए के परिसंपत्तियों का वितरण 4 हजार 432 लाभुकों के बीच दो अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक किया जा चुका है.



इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में लगा विधिक जागरुकता कैंप, न्यायमूर्ति बोले-न्याय से कोई वंचित न रहे

प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश नीताशा बारला ने बताया कि कार्यक्रम के तहत मोबाइल वैन की ओर से भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर और अन्य उपकरण आज प्रदान किए जा रहे हैं. श्रमिकों के परिवार को भी बीमा और चिकित्सा संबंधी योजनाओं से लाभान्वित किया गया. उन्होंने बताया कि शनिवार के कार्यक्रम में 500 लाभुकों के बीच साढ़े सात करोड़ की परियोजनाओं के लाभ जिसमें जिला उद्योग केंद्र की ओर से 12 लाभुकों अग्रणी बैंक द्वारा, केसीसी के तहत 12 लोगों को मुद्रा लोन, भूमि संरक्षण सर्वेक्षण विभाग द्वारा मिनी ट्रैक्टर व अन्य कृषि यंत्र 3 महिला समूह को, झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड योजना के तहत 237 छात्र-छात्राओं, मातृत्व प्रसुविधा योजना के तहत 15 महिलाओं को, निर्माण सेफ्टी किट योजना के तहत 303 मजदूरों को, अंत्येष्टि सहायता योजना के तहत 6 लोगों को, विवाह सहायता योजना के तहत 2 लोगों के बीच राशि का वितरण किया गया.

असंगठित सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 51 लोगों को चिकित्सीय सहायता, 16 लोगों को अंत्येष्टि सहायता, तीन लोगों को मृत्यु सहायता योजना जबकि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 8 गाय, बकरा विकास योजना के तहत पांच बकरा, जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से 5 ट्राई साइकिल, 1 व्हीलचेयर, 4 हियरिंग मशीन, मत्स्य विभाग द्वारा 20 गिलनेट, 50 लाइफ जैकेट, जेएसएलपीएस की ओर से 200 लोगों के बीच टाइम 153 लोगों के समूह के बीच राशि 18 लोगों के बीच सोलर पंप का वितरण शनिवार किया गया.

कार्यक्रम में प्राधिकार की ओर से पैरा लीगल वालंटियर राजेश कुमार सिंह डिपेंटी गुप्ता और पंकज कुमार वर्मा को सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए भी सम्मानित किया गया. वहीं स्कूली बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके पूर्व समारोह में उपस्थित पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया. समारोह में तमाम न्यायिक पदाधिकारी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय, उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, सिटी एसपी आर राम कुमार, एसडीएम धनबाद प्रेम कुमार तिवारी सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे. वहीं बोकारो उपायुक्त कुलदीप, देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, बोकारो के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, देवघर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडे, न्यायिक पदाधिकारियों ने भी ऑनलाइन शिरकत की, कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लाभुक भी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- बिना कॉलेज और गुरु के यहां मिल रहा कानून का ज्ञान, जानें कैसे मांग सकते हैं अपना हक

खूंटी में विधिक जागरुकता‌ सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर हाई स्कूल मैदान पर ‌जिला प्रशासन ‌की ओर से विधिक जागरुकता‌ सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में मुख्य अतिथि झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश डॉ. एसएन पाठक और धर्मपत्नी ‌उपस्थित रहीं. इस अवसर पर मुख्य अतिथि न्यायाधीश डॉ. पाठक ने अपने संबोधन में उपस्थित लोगों को जोहर करते हुए कहा कि इस कर्रा मैदान में 90 प्रतिशत महिलाओं की उपस्थिति दिखी.

jharkhand-chief-justice-joined-legal-awareness-cum-empowerment-camp
खूंटी में विधिक जागरुकता‌ सह सशक्तिकरण शिविर का उद्घाटन करते जस्टिस एसएन पाठक

इस शिविर में करीब दो करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. डिस्ट्रीक प्रिंसिपल जज ने कहा कि धरती आबा बिरसा मुंडा की महान भूमि में आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. जिला विधिक सेवा अध्यक्ष होने के नाते केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओ‌ं को लेकर जागरूक किया जाएगा. बिरसा मुंडा के क्षेत्र के युवा उनके पथ पर ना चलकर अफीम की खेती करने मे‌ं लगे हैं. लेकिन जिला पुलिस प्रशासन के अथक प्रयास के बाद मूरहू और अन्य जगहों पर लेमनग्रास ‌की खेती को बढ़ावा और कुटीर उद्योग लगाकर अच्छी पहल‌ कर रहा है.

jharkhand-chief-justice-joined-legal-awareness-cum-empowerment-camp
खूंटी में लाभुक को परिसंपत्ति देते जस्टिस एसएन पाठक ने

इस कार्यक्रम में छाऊ नृत्य, डायन प्रथा के अलावा कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय कर्रा के छात्राओं की ओर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नाटक का मंचन किया गया. छात्राओं ने अपने नाटक के माध्यम से भ्रूण हत्या के बारे में बताया कि बेटी नहीं होगी तो संसार समाप्त हो जाएगा. शिविर में प्रखंड और जिला के सभी विभागों की ओर से लगायी गयी प्रदर्शनी में लगे स्टाॅल का लोगों ने लुप्त उठाया. इस कार्यक्रम का अध्यक्षता खूंटी जिला उपायुक्त शशि रंंजन और धन्यवाद ज्ञापन पुलिस अधिक्षक खूंंटी आषुतोष शेखर ने किया. कार्यक्रम में जिला और प्रखंड प्रशासन के पदाधिकारी, कर्मचारी के साथ हजारो की संख्या पर ग्रामीण उपस्थित रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

High Court
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.