धनबाद: कोयलांचल में शुक्रवार को लोगों को बहुत बड़ी राहत मिली है. झमाडा कर्मियों की हड़ताल एमडी से वार्ता के बाद समाप्त हो गई है. फिलहाल, कर्मियों को 1 माह का वेतन दिया जाएगा.
बता दें कि विभिन्न मांगों को लेकर कर्मी गुरुवार से हड़ताल पर चले गए थे, जिससे कोयलांचल में पानी के लिए हाहाकार मच गया था. इसके बाद शुक्रवार को झमाडा कर्मचारी और झमाडा एमडी दिलीप कुमार के बीच वार्ता हुई. फिलहाल, एक महीने का वेतन देने पर सहमति बनी. नियमित वेतन के लिए बाजार फीस का पैसा उपलब्ध कराने के लिए नगर विकास सचिव को पत्र लिखा जाएगा. पैसा मिलते ही वेतन को नियमित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: लापरवाह हेल्थ सिस्टम ने पहले कोरोना मरीज की ली जान, मौत के बाद भी 12 घंटे तक प्राइवेट गाड़ी में पड़ा रहा शव
बीसीसीएल के पास भी झमाडा का लगभग 8 करोड रुपए से ज्यादा का बकाया है. इस बकाए के लिए भी बीसीसीएल को रिमाइंडर दिया जाएगा, जिससे काफी हद तक समस्या का निदान हो जाएगा. फिलहाल, हड़ताल खत्म होने से कोयलांचलवासियों ने राहत की सांस ली है.