धनबाद: शहर के कोने-कोने से जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर सन्नाटा छाए रहने की जानकारी मिल रही है. वहीं जीटी रोड जो पहले एनएच-2 हुआ करती थी, अब एनएच-19 बन गई है. यह सड़क कोलकाता से लेकर दिल्ली होते हुए अमृतसर तक जाती है और व्यवसायिक दृष्टिकोण से इस सड़क को काफी महत्वपूर्ण माना गया है.
जीटी रोड पूरी तरह से बंद है. लोगों का कहना है कि अगर बंदी की जाती है तो लोग विरोध में सड़कों पर आ जाते हैं. चूंकि मोदी जी की जनता के लिए जनता के द्वारा जनता कर्फ्यू की अपील हुई है जिस कारण जीटी रोड का ये हाल है.
पढ़ें- 5 घरों में लगी आग, समय पर नहीं पहुंचा दमकल वाहन
शहर के हृदय स्थली कहे जाने वाली बैंक मोड़ में भी आज सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा छाया है. कुल मिलाकर धनबाद के कोने-कोने में मोदी जी के जनता कर्फ्यू का जोरदार असर दिख रहा है.
आज जिस प्रकार जनता कर्फ्यू का असर सभी जगह दिख रहा है उससे कोरोना वायरस के प्रसार को रोक पाने में काफी हद तक सहायता मिल सकती है. अब तो यह कुछ समय बाद ही पता चल पाएगा, कि यह जनता कर्फ्यू कोरोना वायरस को हरा पाने में कितना सफल हो पाया है.