ETV Bharat / city

जल शक्ति अभियान का आयोजन, किसानों को मिली जल संचयन करने की जानकारी

धनबाद के बाघमारा में जल शक्ति अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई. इसमें किसानों को जल संचयन की विधि की जानकारी दी गई. इस दौरान अपर आयुक्त ने किसानों से इस विधि को अपनाने के लिए कहा.

author img

By

Published : Jul 30, 2019, 9:47 AM IST

जल शक्ति अभियान का आयोजन

धनबाद/बाघमारा: प्रखंड सभागर में जल शक्ति अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई. इस कार्यशाला में प्रशिक्षण देने मनरेगा कोषांग और ग्रामीण विकास की तीन सदस्यीय टीम पहुंची. मनरेगा अपर आयुक्त ने कार्यशाला में मुखिया, जेई, एई, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक को प्रशिक्षण दिया.

देखें पूरी खबर

जल संचयन की विधि को अपनाने की मुहिम
प्रशिक्षण में अपर आयुक्त ने लोगों को बताया कि जिस तरह दूसरे राज्य के किसान जल संचयन की विधि को अपना कर बारिश के जल को संचयन कर रहे, उसी विधि को हम लोगों को अपनाना है. जिस विधि से दूसरे राज्य के लोग जल संचयन कार्य कर रहे हैं, वो बहुत ही कम राशि की योजना है. कम राशि को खर्च कर अच्छे कार्य किए जा सकते है. इसका उपयोग कर यहां के किसान अच्छी फसल के पैदावार के साथ जल संचयन कर सकते है.

ये भी पढ़ें-भूख से मौत मामले में मंत्री सरयू राय ने झाड़ा पल्ला,अपने विभाग को बताया निर्दोष

जल शक्ति अभियान एक आदर्श योजना
अपर आयुक्त ने कहा कि जल शक्ति अभियान प्रधानमंत्री जी का आदर्श योजना है. जल संचयन कर पानी की समस्या से निदान पाया जा सकता है. मुखिया, पंचायत सचिव को इस जल शक्ति अभियान की योजनाओं को धरातल में उतारने की जम्मेदारी है. यह अभियान सफल तब ही होगा जब सामूहिक रूप से प्रयास किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि जिले की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. यह ड्राई जोन घोषित हो चुका है, और आने वाले दिन में पानी की समस्या हो सकती है. इस स्थिति से निपटने के लिये सभी लोगों का सहयोग चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि किसान को अपने कार्य के लिए सरकार 171 रुपए प्रोत्साहन राशि दे रही है. वहीं, कार्यशाला के बाद अपर आयुक्त अपनी टीम के साथ खानुडीह पंचायत जल शक्ति अभियान के योजनाओं का निरीक्षण किया.

धनबाद/बाघमारा: प्रखंड सभागर में जल शक्ति अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई. इस कार्यशाला में प्रशिक्षण देने मनरेगा कोषांग और ग्रामीण विकास की तीन सदस्यीय टीम पहुंची. मनरेगा अपर आयुक्त ने कार्यशाला में मुखिया, जेई, एई, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक को प्रशिक्षण दिया.

देखें पूरी खबर

जल संचयन की विधि को अपनाने की मुहिम
प्रशिक्षण में अपर आयुक्त ने लोगों को बताया कि जिस तरह दूसरे राज्य के किसान जल संचयन की विधि को अपना कर बारिश के जल को संचयन कर रहे, उसी विधि को हम लोगों को अपनाना है. जिस विधि से दूसरे राज्य के लोग जल संचयन कार्य कर रहे हैं, वो बहुत ही कम राशि की योजना है. कम राशि को खर्च कर अच्छे कार्य किए जा सकते है. इसका उपयोग कर यहां के किसान अच्छी फसल के पैदावार के साथ जल संचयन कर सकते है.

ये भी पढ़ें-भूख से मौत मामले में मंत्री सरयू राय ने झाड़ा पल्ला,अपने विभाग को बताया निर्दोष

जल शक्ति अभियान एक आदर्श योजना
अपर आयुक्त ने कहा कि जल शक्ति अभियान प्रधानमंत्री जी का आदर्श योजना है. जल संचयन कर पानी की समस्या से निदान पाया जा सकता है. मुखिया, पंचायत सचिव को इस जल शक्ति अभियान की योजनाओं को धरातल में उतारने की जम्मेदारी है. यह अभियान सफल तब ही होगा जब सामूहिक रूप से प्रयास किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि जिले की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. यह ड्राई जोन घोषित हो चुका है, और आने वाले दिन में पानी की समस्या हो सकती है. इस स्थिति से निपटने के लिये सभी लोगों का सहयोग चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि किसान को अपने कार्य के लिए सरकार 171 रुपए प्रोत्साहन राशि दे रही है. वहीं, कार्यशाला के बाद अपर आयुक्त अपनी टीम के साथ खानुडीह पंचायत जल शक्ति अभियान के योजनाओं का निरीक्षण किया.

Intro:स्लग -- जल शक्ति अभियान में मनरेगा अपर आयुक्त पहुचे।
एंकर -- बाघमारा प्रखण्ड सभागर में जल शक्ति अभियान को लेकर सोमवार को कार्यशाला आयोजित किया गया।कार्यशाला में प्रशिक्षण देने मनरेगा कोषांग तथा ग्रामीण विकास के तीन सदस्यीय टीम पहुचे।कार्यशाला में मनरेगा अपर आयुक्त मनीष कुमार  सहित मानस कुमार,नरेंद्र कुमार पहुचे।कार्यशाला में बीडीओ रिंकु कुमारी,  जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभात रंजन, सभागार में मनरेगा अपर आयुक्त ने कार्यशाला में मुखिया,जेई,एई,पंचायत सचिव,रोजगार सेवक को प्रशिक्षण दिया।प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से जल शक्ति अभियान की जानकारी दिया गया।प्रोजेक्टर के द्वारा महाराष्ट्र तथा अन्य राज्यो में किसानों द्वारा जल संचयन की विधि को दिखाया गया वहाँ के किसानो द्वारा जल संचयन विधि की जानकारी दिया गया।प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए अपर आयुक्त ने उपस्थित लोगों को बताया कि जिस तरह दूसरे राज्य के किसान जन संचयन की विधि को अपना कर वर्षा के जल को संचयन कर रहे उसी विधि को हम लोगो को अपनाना है।जिस विधि से दूसरे राज्य के लोग जल संचयन कार्य कर रहे है वह बहुत ही कम राशि की योजना है।कम राशि को खर्च कर अच्छे कार्य किये जा सकते है।इसका उपयोग कर यहां के किसान अच्छी फसल के पैदावार के साथ जल संचयन कर सकते है।Body:अपर आयुक्त ने कहा कि जल शक्ति अभियान प्रधानमंत्री जी का आदर्श योजना है।जल संचयन कर पानी की समस्या से निदान पाया जा सकता है।मुखिया,पंचायत सचिव को इस जल शक्ति अभियान की योजनाओं को धरातल में उतारने की जम्मेदारी है।यह अभियान सफल तब ही होगा जब सामुहिक रूप से प्रयास किया जायेगा।  धनबाद की स्थिति बहुत अच्छी नही है।यह ड्राई जॉन घोषित हो चुका है।जो बहुत ही गम्भीर बात है।आने वाले भविष्य में धनबाद में पानी की समस्या  बहुत हो सकती है।इस गम्भीर स्थिति से निपटने के लिये सभी लोगो का सहयोग चाहिय।सभी लोगो के सहयोग तथा जल शक्ति अभियान के योजनाओ को धरातल पर उतारने का काम करना होगा।किसान को अपने कार्य के लिये सरकार 171 रुपया दे रही है।अपने काम के लिये यह राशि सरकार दे रही यह बड़ी बात है।अगर कोई किसान मजदूर रखता तो उसे मजदूरी देनी पड़ती।लेकिन यहां सरकार खुद के काम करने पर 171 प्रोत्शाहन राशि दे रही है।उन्होंने कहा कि
(खानुडीह पंचायत में योजना की जांच)सभागार में आयोजित कार्यशाला के बाद अपर आयुक्त अपने टीम के साथ खानुडीह पंचायत जल शक्ति अभियान के योजनाओं के निरक्षन के लिये पहुचे।जमुनिया नदी के पास पौधारोपण को देखे।पंचायत मुखिया ने आयुक्त को बताया कि यह जमुनिया नदी के पानी से यहां की खेती होती है।इस बार खेतो में जल शक्ति अभियान के योजना को भी अपनाया जा रहा है।वर्षा का पानी संचयन किया जा रहा है।
वही पंचायत मुखिया ने कहा कि अपर आयुक्त उनके पंचायत योजना जांच को पहुचे थे।आयुक्त ने जल्द योजना को पूरा करने का निर्देश दिया है।
बाइट -- मनीष कुमार(अपर आयुक्त मनरेगा)दो आई वाला
बाइट -- गोपाल महतो(खानुडीह पंचायत, मुखिया)Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.