धनबाद: झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड धनबाद के अंचल कार्यालय में इनकम टैक्स के अधिकारियों ने दस्तक दी. टीडीएस काटकर इनकम टैक्स जमा नहीं कराने का मामला सामने आ रहा है. विभाग के अधिकारी कार्यालय के दस्तावेजों की जांच पड़ताल में जुटे हैं.
आयकर अधिकारी जेजे अंसारी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अंचल कार्यालय पहुंची. अधिकारियों ने खाता बही को अपने अंदर लेकर जांच शुरू किया. जांच के दौरान टीडीएस काटकर इनकम टैक्स जमा नहीं करने का मामला सामने आया है. टीडीएस काटे जाने के बाद कितनी राशि इनकम टैक्स विभाग को जमा नहीं करायी गई है. इस बात का पता लगाने में अधिकारी जुटे हैं.
ये भी पढ़ें: DC ने किया पहाड़ी मंदिर का निरीक्षण, सावन की तैयारियों का लिया जायजा
अधिकारियों के कार्यालय पहुंचने के बाद बिजली कार्यालय से कई अधिकारी और कर्मचारी नदारद नजर आए. इस दौरान कार्यालय में काम के लिए पहुंचने वाले लोग काफी परेशान नजर आए. लोग बिना काम कराए ही अपने घर को वापस लौट गए.