धनबाद: जिला पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने में जुटी है. इसी क्रम में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया, जिसके तहत कई वाहनों को रोककर ब्रेथ एनालाइजर और अन्य तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल कर लोगों की जांच की गई. इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों की जांच के बाद उनसे जुर्माना भी वसूला गया.
ये भी पढ़े- झारखंड में सीबीआई की नो एंट्री पर बोले सीएम, राज्य को बचाना हमारा कर्तव्य, इस पर आश्चर्य क्यों
ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर आरपी वर्मा ने बताया कि लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से इस तरह का जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में त्योहारों भी है. दूसरे लोग बेवजह शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों से परेशान ना हो और किसी तरह की अनहोनी की घटना ना घटे. इसके लिए पुलिस लगातार जांच अभियान चला रही है. यह अभियान आगे भी जारी रखने की बात ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने कही है.