ETV Bharat / city

धनबाद: नगर विकास विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी ने की पीसीसी पथ की जांच - कंसलटेंट कंपनी

लोकायुक्त में शिकायत के बाद धनबाद नगर निगम द्वारा बनवाई गई सड़क की जांच शुरू हो गई है. नगर विकास विभाग रांची की टीम सड़क की जांच के लिए धनबाद पहुंची. शहर के हीरापुर स्थित माडा कॉलोनी से किड्स गार्डन को जोड़ने वाली पीसीसी सड़क की जांच अधिकारियों द्वारा की गई.

investigated road in dhanbad
सड़क की जांच
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 5:14 PM IST

धनबाद: नगर विकास विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी सोमवार को धनबाद पहुंचे. इस दौरान हीरापुर में बनी एक पीसीसी सड़क की उन्होंने जांच की. जांच के बाद उन्होंने कहा कि अनियमितता पाए जाने पर कंसलटेंट कंपनी और निगम के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लोकायुक्त में एक व्यक्ति की शिकायत करने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है.

देखिए पूरी खबर

लोकायुक्त में शिकायत के बाद नगर निगम ने जो सड़क बनवाई है, उसकी जांच शुरू हो गई है. नगर विकास विभाग रांची की टीम सड़क की जांच के लिए धनबाद पहुंची. शहर के हीरापुर स्थित माडा कॉलोनी से किड्स गार्डन को जोड़ने वाली पीसीसी सड़क की जांच अधिकारियों द्वारा की गई. जांच के बाद नगर विकास विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी एके रतन ने बताया कि बरटांड़ के रहने वाले राजकुमार नाम के व्यक्ति ने सड़क के स्टीमेट और निर्माण में अनियमितता बरते जाने की शिकायत लोकायुक्त में की थी.

ये भी पढे़ं: RIMS में जल्द शुरू होगी कोरोना की जांच, मशीन इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया शुरू

अच्छी सड़कों को खोदकर दोबारा बनवाने और ऊंची राशि का इस्टीमेट बनाकर उस राशि की बंदरबांट करने की शिकायत मिली थी. इन्हीं दो बिंदुओं पर जांच की गई है. उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस बंदरबांट के खेल में शामिल कंसलटेंट कंपनी सहित निगम के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

धनबाद: नगर विकास विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी सोमवार को धनबाद पहुंचे. इस दौरान हीरापुर में बनी एक पीसीसी सड़क की उन्होंने जांच की. जांच के बाद उन्होंने कहा कि अनियमितता पाए जाने पर कंसलटेंट कंपनी और निगम के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लोकायुक्त में एक व्यक्ति की शिकायत करने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है.

देखिए पूरी खबर

लोकायुक्त में शिकायत के बाद नगर निगम ने जो सड़क बनवाई है, उसकी जांच शुरू हो गई है. नगर विकास विभाग रांची की टीम सड़क की जांच के लिए धनबाद पहुंची. शहर के हीरापुर स्थित माडा कॉलोनी से किड्स गार्डन को जोड़ने वाली पीसीसी सड़क की जांच अधिकारियों द्वारा की गई. जांच के बाद नगर विकास विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी एके रतन ने बताया कि बरटांड़ के रहने वाले राजकुमार नाम के व्यक्ति ने सड़क के स्टीमेट और निर्माण में अनियमितता बरते जाने की शिकायत लोकायुक्त में की थी.

ये भी पढे़ं: RIMS में जल्द शुरू होगी कोरोना की जांच, मशीन इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया शुरू

अच्छी सड़कों को खोदकर दोबारा बनवाने और ऊंची राशि का इस्टीमेट बनाकर उस राशि की बंदरबांट करने की शिकायत मिली थी. इन्हीं दो बिंदुओं पर जांच की गई है. उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस बंदरबांट के खेल में शामिल कंसलटेंट कंपनी सहित निगम के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.