धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव और तमाम पदाधिकारियों को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के नाम से एक फर्जी मेल भेजा गया. इस मेल के जरिए कुलपति और सभी पदाधिकारियों को सहयोग करने की अपील की गई. मेल मिलने के बाद सभी के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है. इस पूरे मामले पर बीबीएमकेयू के कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से बातचीत की और पूरे मामले का खुलासा किया.
ये भी पढ़ें- 'लाइब्रेरी' बनी असामाजिक तत्वों का अड्डा! दो दशक से है अधूरी
कुलपति ने कहा कि यह दुर्भावनापूर्ण करतूत है. बीबीएमकेयू की छवि खराब करने की एक साजिश है, उन्होंने कहा कि पूरे मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करा कर सरकार को सूचना दे दी गई है. दोषियों को हर हाल में नही बख्शने की बात कुलपति ने कही है.