धनबाद: जिला समाहरणालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति अपने हाथो में आवेदन लिए कार्यकाल पहुंच गया. उसके आवेदन में लिखा हुआ था कि वह और उसकी पत्नी दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं, उन्हें होम क्वॉरेंटाइन रहने की अनुमति प्रदान की जाए.
ये भी पढ़ें-रांची: मोरहाबादी मैदान में होगा स्वतंत्रता दिवस का राजकीय समारोह, DC ने किया मुआयना
समाहरणालय के अधिकारी ने जब व्यक्ति का आवेदन पढ़ा तो उसके होश उड़ गए. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत बाहर कराया. कर्मचारियों के शरीर में मानो करंट लग गए. सभी भागदौड़ करने लगे. बता दें कि हीरापुर के तेलीपाड़ा का रहनेवाला व्यक्ति आवेदन लेकर कार्यालय पहुंचा था जिनके तरफ से व्यक्ति से आवेदन लिया गया था. उसके साथ अन्य कर्मचारियों के भी होश उड़े हुए हैं. आपदा विभाग और गोपनीय शाखा के कर्मचारी भी पूर्व में पॉजिटिव पाए गए थे.
बता दें कि शुक्रवार को भू अर्जन शाखा के एक लिपिक पॉजिटिव पाए गए थे. फिलहाल कोरोना के संक्रमण को लेकर कर्मचारी बेहद डरे हुए हैं. लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या से लोग बेहद दहशत में हैं.