ETV Bharat / city

Indian Railway: दक्षिण भारत भ्रमण की है चाहत, IRCTC ले कर आया है सुनहरा ऑफर

दक्षिण भारत भ्रमण के लिए IRCTC की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है. यह व्यवस्था बिहार-झारखंड के लोगों के लिए है. IRCTC की तरफ से आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. जिसमें 13 हजार के खर्च पर कई जगहों के भ्रमण की व्यवस्था की गई है.

Indian Railway
दक्षिण भारत भ्रमण
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 11:26 AM IST

धनबादः अगर आप दक्षिण भारत के धार्मिक और तीर्थ स्ललों को घूमने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. यह मौका लेकर आया IRCTC. यह व्यवस्था काफी किफायती दर पर गई है. पहले भी रेलवे की तरफ से इस तरह से व्यवस्था होती रही है. एक बार फिर झारखंड-बिहार के श्रद्धालु इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सौजन्य से आस्था सर्किट स्पेशल पर्यटन ट्रेन से भारत के दक्षिणी हिस्से के तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः फिरोजपुर रेल मंडल में किसान आंदोलन से रेल यातायात प्रभावित, कौन सी ट्रेन निरस्त, किसका प्रारंभ स्थान बदला, पेश है रिपोर्ट


IRCTC के मुताबिक 29 जनवरी को बिहार के जयनगर से आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन खुलेगी. जो 11 फरवरी को वापस जयनगर पहुंचेगी. इस दौरान यह ट्रेन मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर, बिहार शरीफ, राजगीर, गया, कोडरमा और धनबाद होते हुए रामेश्वरम (रामनाथस्वामी मंदिर), मदुरई (मीनाक्षी मंदिर), कन्याकुमारी (कन्याकुमारी टेंपल और विवेकानंद रॉक) और त्रिवेंद्रम (पद्मनाभन स्वामी टेंपल), मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग और जगन्नाथपुरी तीर्थ स्थल का दर्शन कराएगी.

देखें पूरी खबर
आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन में प्रति व्यक्ति को 13 हजार 230 रुपये किराया के लिए खर्च करना होगा. यह यात्रा 14 दिन और 13 रात की होगी. इस यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए स्लीपर क्लास से यात्रा, शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था रेलवे द्वारा की जाएगी. वहीं प्रत्येक कोच में सिक्योरिटी गार्ड, मास्क सेनेटाइजर की उपलब्धता भी सुनिश्चित रहेगी. यह IRCTC का बेहद किफायती टूर पैकेज है. 29 जनवरी से शुरू होने वाली यह यात्रा 14 दिन और 13 रात की होगी. 14 दिनों का यह टूर हिंदू धर्मावलंबियों के लिए बेहद किफायती बताया जा रहा है.

धनबादः अगर आप दक्षिण भारत के धार्मिक और तीर्थ स्ललों को घूमने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. यह मौका लेकर आया IRCTC. यह व्यवस्था काफी किफायती दर पर गई है. पहले भी रेलवे की तरफ से इस तरह से व्यवस्था होती रही है. एक बार फिर झारखंड-बिहार के श्रद्धालु इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सौजन्य से आस्था सर्किट स्पेशल पर्यटन ट्रेन से भारत के दक्षिणी हिस्से के तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः फिरोजपुर रेल मंडल में किसान आंदोलन से रेल यातायात प्रभावित, कौन सी ट्रेन निरस्त, किसका प्रारंभ स्थान बदला, पेश है रिपोर्ट


IRCTC के मुताबिक 29 जनवरी को बिहार के जयनगर से आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन खुलेगी. जो 11 फरवरी को वापस जयनगर पहुंचेगी. इस दौरान यह ट्रेन मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर, बिहार शरीफ, राजगीर, गया, कोडरमा और धनबाद होते हुए रामेश्वरम (रामनाथस्वामी मंदिर), मदुरई (मीनाक्षी मंदिर), कन्याकुमारी (कन्याकुमारी टेंपल और विवेकानंद रॉक) और त्रिवेंद्रम (पद्मनाभन स्वामी टेंपल), मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग और जगन्नाथपुरी तीर्थ स्थल का दर्शन कराएगी.

देखें पूरी खबर
आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन में प्रति व्यक्ति को 13 हजार 230 रुपये किराया के लिए खर्च करना होगा. यह यात्रा 14 दिन और 13 रात की होगी. इस यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए स्लीपर क्लास से यात्रा, शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था रेलवे द्वारा की जाएगी. वहीं प्रत्येक कोच में सिक्योरिटी गार्ड, मास्क सेनेटाइजर की उपलब्धता भी सुनिश्चित रहेगी. यह IRCTC का बेहद किफायती टूर पैकेज है. 29 जनवरी से शुरू होने वाली यह यात्रा 14 दिन और 13 रात की होगी. 14 दिनों का यह टूर हिंदू धर्मावलंबियों के लिए बेहद किफायती बताया जा रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.