धनबाद: जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 800 के पार हो चुका है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए धनबाद उपायुक्त लगातार बेड की संख्या बढ़ाने पर लगे हुए हैं. इस कड़ी में भूली में 50 बेड वाले कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया गया. वहीं, 100 बेड के लिए क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण भी किया गया जो बहुत जल्द तैयार होगा.
ये भी पढ़ें-रांची: जैप वन ग्राउंड में होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, सीमित गेस्ट होंगे शामिल
डाक्टरों की टीम के साथ पारा मेडिकल कर्मी भी रहेंगे तैनात
बता दें कि डीसी उमा शंकर सिंह ने भूली के सी ब्लॉक में बुधनी हटिया के पास क्षेत्रीय अस्पताल में 50 बेड के डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद उपायुक्त ने हॉस्पिटल परिसर का निरीक्षण किया. हॉस्पिटल में महिला और पुरुष मरीजों के लिए तीन-तीन वार्ड बनाए गए हैं. पारा मेडिकल कर्मियों के लिए ड्यूटी रूम, पीपीई किट रूम सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. हॉस्पिटल में प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए गए हैं. उद्घाटन के बाद उपायुक्त ने बताया कि यहां डाक्टरों की टीम के साथ पारा मेडिकल कर्मी भी रहेंगे. मरीजों के लिए हर वार्ड में गर्म पानी की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक कैटल उपलब्ध कराए गए हैं. सफाईकर्मी, सुरक्षाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
100 बेड के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के लिए निरीक्षण
वहीं, उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान, भूली का भी निरीक्षण किया. इसे 100 बेड के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के लिए विकसित किया जा रहा है. इस क्रम में उपायुक्त ने 'ए' विंग और 'बी' विंग का निरीक्षण किया. उन्होंने बाथरूम की सफाई, अतिरिक्त फर्नीचर को स्टोर रूम में शिफ्ट करने, चिकित्सक और पारा मेडिकल कर्मियों के लिए बनाए गए कमरे का निरीक्षण किया. साथ ही कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि 'ए' विंग को 8 अगस्त तक तथा 'बी' विंग को 10 अगस्त तक प्रारंभ करना निर्धारित किया गया है.
बीते कुछ दिनों से कोयलांचल धनबाद में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिसको देखते हुए डीसी उमाशंकर सिंह एहतियात के तौर पर बेडों की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. अगले कुछ दिनों में विभिन्न इलाकों में 1000 बेड बनकर तैयार हो जाएंगे. वहीं, हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए होटल में पेड आइसोलेशन भी देने की सुविधा पर विचार चल रहा है साथ ही होम आइसोलेशन पर भी संक्रमित मरीज रह सकेंगे इस पर भी विचार चल रहा है.