धनबाद: कोरोना मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टरों की कमी का सामना करना पड़ रहा था. जिसे लेकर डीसी उमाशंकर सिंह ने आईएमए से डॉक्टरों की लिस्ट की मांग की थी. ताकि डॉक्टरों की कमी को दूर कर बेहतर इलाज की सुविधा दी जा सके. इसी के मद्देनजर आईएमए ने 60 डॉक्टरों की लिस्ट प्रशासन को सौंपी है.
उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने 10 चिकित्सकों को पीएमसीएच के कैथ लैब सदर अस्पताल और जामाडोबा स्थित टाटा अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया है. पीएमसीएच कैथ लैब में डॉ राकेश इंदर सिंह, डॉ जिम्मी अभिषेक, डॉ अभिनव अनिल, सदर अस्पताल में डॉ इकबाल नासिर, डॉ स्वतंत्र कुमार, डॉ आनंद रंजन, डॉ करणदीप संधू, डॉ सौरभ आर्य और जामाडोबा स्थित टाटा अस्पताल में डॉ अजय पटवारी और डॉ आशीष कुमार को प्रतिनियुक्त किया है.
ये भी देखें- कोरोना संक्रमित रांची विधायक सीपी सिंह का स्वास्थ्य सामान्य, टीवी देखकर बिता रहे समय
उपायुक्त ने कहा कि टाटा अस्पताल जामाडोबा और सदर अस्पताल धनबाद में हलके लक्षण वाले और एसिम्टमैटिक मरीजों का उपचार करने के लिए तैयार है. लेकिन चिकित्सा कर्मियों के अभाव में इनका क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है. इसके लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को कोविड-19 में चिकित्सकों की सेवा के लिए पत्राचार किया गया था. इसी के आलोक में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन धनबाद अध्यक्ष ने 60 चिकित्सकों की सूची उपलब्ध कराई है.
उपरोक्त चिकित्सक अपना योगदान सिविल सर्जन कार्यालय में देना सुनिश्चित करेंगे. सिविल सर्जन को भी निर्देश दिया है कि वे इन डॉक्टरों को वर्णित डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में चिकित्सा के लिए प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे.