धनबाद: जिले में अवैध तरीके से संचालित नकली मोबिल की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद एसडीएम सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में ये छापेमारी की गई, जहां से भारी मात्रा में अवैध मोबिल बरामद किया गया.
गुप्त सूचना मिलने के बाद लगभग एक महीने से इसकी रैकी की जा रही थी. बता दें कि धनबाद थाना क्षेत्र में बरमसिया स्थित एक मकान में अवैध तरीके से मोबिल फैक्ट्री चलाया जा रहा था. जिसकी गुप्त सूचना धनबाद एसडीएम को मिली थी. इसके बाद यह बड़ी कार्रवाई अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में की गई है. इस जगह पर कई कंपनियों के ब्रांड की नकली मोबिल बनाई जा रही थी. भाड़े पर संचालित एक मकान में इस अवैध काला कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था.
ये भी पढे़ं: सहायक पुलिस कर्मियों का ऐलान, आंधी आए या तूफान, नहीं थमेगा उलगुलान
धनबाद एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि लगभग एक महीने से इस अवैध फैक्ट्री की रैकी की जा रही थी. वहीं, उन्होंने कहा कि जो भी इस धंधे में शामिल है उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही साथ उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न इलाकों में संचालित अवैध तरीके से चला रहे किसी भी धंधे को नहीं चलने दिया जाएगा.