टुंडी, धनबाद: जिले के पूर्वी थाना अंतर्गत चुरुलिया पंचायत के दलदली गांव में पति-पत्नी के विवाद में पति ने अपनी 52 वर्षीय पत्नी के हाथ और पैर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसके हाथ और पैर पर गंभीर जख्म हो गए. जिसके बाद ग्रामीणों की सहायता से उसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया.
पहले भी किया है हमला
बताया जा रहा है कि 60 वर्षीय तारापद ने अपनी पत्नी मोलिनी देवी पर शक किया करता था, जिसके कारण दोनों में हमेशा विवाद होता रहता था. विगत 15 दिन पूर्व भी पति और पत्नी में विवाद हुआ था. इस दौरान वह पत्नी की लोहे की रॉड से मारकर घायल कर दिया था.
ये भी पढ़ें- सांसद संजय सेठ किसानों के साथ धान रोपते आए नजर, ट्रैक्टर से की खेत की भी जुताई
ग्रामीणों ने भेजा अस्पताल
वहीं, रविवार को भी इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. जिसके बाद पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी के दाहिने पैर और हाथ को काट डाला.घटना के बाद से वह मौके से फरार है. पत्नी के शोर करने के बाद ग्रामीण पहुंचे और उसे एंबुलेंस की सहायता से पीएमसीएच भेजा.