धनबाद: जिले के महिला थाना में एक महिला अपने 3 बच्चों को साथ पहुंची और अपने पति, सौतन और ससुराल की प्रताड़ना का आरोप लगाया. महिला ने बताया कि पति और ससुराल वाले ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है. महिला पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है.
ये भी पढ़ें-किसानों को सब्सिडी पर मिलेगा कृषि यंत्र, राज्य में कस्टमाइज हियरिंग सेंटर की होगी स्थापना
महिला जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गायडहरा की निवासी है. उसका नाम आसिया प्रवीण है. आसिया का कहना है कि उसके ससुराल वालों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया. उसे गैराज में रखा गया और सास-ससुर, ननंद-ननदोई और सौतन ने एकजुट होकर उससे मारपीट भी की जिसके बाद से वह न्याय पाने की आस में भटक रही है.