ETV Bharat / city

धनबाद: तेज आवाज के साथ जमीन में धंसा घर, लोगों ने भगकर बचाई जान

धनबाद के लोदना एरिया-10 में बुधवार की सुबह तेज आवाज के साथ एक घर जमींदोज हो गया. इस घटना के लिए रामचंद्र ने बीसीसीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है. इसके साथ ही पूर्नवास कराने की मांग की है.

house-demolished-by-landslides-in-dhanbad
धनबाद में जमींदोज घर
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 12:32 PM IST

धनबाद: जमीन धंसने की घटना कोयलांचल में मानो आम बात होती जा रही है. कभी झरिया तो कभी अन्य क्षेत्रों में लोग इस तरह की घटनाओं की वजह से खौफ में जी रहे हैं. ऐसी ही एक घटना लोदना एरिया 10 के लोदना कोलियरी उच्च विद्यालय के पास हुई है. यहां स्थित बाबूबासा में रामचंद्र यादव की घर अहले सुबह जोरदार आवाज के साथ जमीदोंज हो गया.

देखिए पूरी खबर

रामचंद्र जमींदोज घर में अपने मवेशियों को रखता था. सुबह जब तेज आवाज हुई तो मवेशी भाग खड़े हुए. गनीमत रही कि मवेशी बंधे हुए नहीं थे. वहीं, रामचंद्र जिस घर में रह रहे थे उस घर में दरार आ गई है. घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. इस घटना के लिए रामचंद्र ने बीसीसीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है. इसके साथ ही पूर्नवास कराने की मांग की है.

धनबाद: जमीन धंसने की घटना कोयलांचल में मानो आम बात होती जा रही है. कभी झरिया तो कभी अन्य क्षेत्रों में लोग इस तरह की घटनाओं की वजह से खौफ में जी रहे हैं. ऐसी ही एक घटना लोदना एरिया 10 के लोदना कोलियरी उच्च विद्यालय के पास हुई है. यहां स्थित बाबूबासा में रामचंद्र यादव की घर अहले सुबह जोरदार आवाज के साथ जमीदोंज हो गया.

देखिए पूरी खबर

रामचंद्र जमींदोज घर में अपने मवेशियों को रखता था. सुबह जब तेज आवाज हुई तो मवेशी भाग खड़े हुए. गनीमत रही कि मवेशी बंधे हुए नहीं थे. वहीं, रामचंद्र जिस घर में रह रहे थे उस घर में दरार आ गई है. घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. इस घटना के लिए रामचंद्र ने बीसीसीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है. इसके साथ ही पूर्नवास कराने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.