धनबाद: स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन झारखंड के महासचिव प्रवीण कुमार दुबे ने उपस्थित प्राइवेट स्कूलों के संचालक और निर्देशकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे एक स्कूल में बिना फीस जमा किये बगैर दूसरे स्कूलों में चले जाते हैं और स्कूल प्रबंधन की ओर से भी बिना किसी एनओसी या टीसी के नामांकन कर लिया जाता है जिसके कारण स्कूलों को काफी नुकसान होता है.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में खुदाई के दौरान मिली दो मूर्ति हुई चोरी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों में है कीमत
उन्होंने कहा कि अन्य विद्यालय से आये किसी भी छात्र का नामांकन कोई भी प्राइवेट स्कूल बिना किसी एनओसी, एनडीसी, टीसी या एसएलसी के नहीं करेंगे. इस बात पर सभी स्कूल के संचालकों और निर्देशकों ने सहमति जताई. कार्यक्रम के दौरान देवेन्द्र सिंह उर्फ काले सरदार को जिला वरीय उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया.
वहीं, उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. मौके पर जिला उपाध्यक्ष इंदु शेखर झा, तोपचांची प्रखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सचिव श्याम कुमार, बसंत लाल गुप्ता, अजय तिवारी, चंदन कुमार,प्रीति कुमारी सहित होली चाइल्ड स्कूल,जी एम पब्लिक स्कूल, गुरुनानक पब्लिक स्कूल, विद्या ज्योति पब्लिक स्कूल, ब्रिजफोर्ट स्कूल ऑफ लर्निंग,आइडियल स्कूल ऑफ लर्निंग, लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल, किड्जस पैराडाइस , सेक्रेट हार्ट मिशन, सहित कई अन्य प्राइवेट स्कूल संचालक व निदेशक उपस्थित थे.