ETV Bharat / city

धनबाद में सरकारी डॉक्टर ने पीएम मोदी के खिलाफ की अमर्यादित टिप्पणी, वीडियो वायरल होते ही बीजेपी ने किया बवाल - अमर्यादित टिप्पणी का वीडियो वायरल

धनबाद में एक सरकारी डॉक्टर ने पीएम मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया. जिसके बाद बीजेपी ने हंगामा शुरू कर दिया. बीजेपी ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं उपायुक्त ने इस मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की बात कही है.

ETV Bharat
बीजेपी नेता
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 10:00 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 10:35 PM IST

धनबाद: जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक अमर्यादित वीडियो को वायरल करना एक सरकारी डॉक्टर को महंगा पड़ गया है. सरकारी पद पर बैठे व्यक्ति को संविधान के उच्च पद पर आसीन प्रधानमंत्री के खिलाफ इस कृत्य के लिए बीजेपी ने शोर मचाना शुरू कर दिया है. बीजेपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रही है. इसे लेकर बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने राज्य के प्रधान स्वास्थ्य सचिव सह अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. वहीं उपायुक्त ने भी इस मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की बात कही है.

इसे भी पढ़ें: रूपा तिर्की केस: कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की का ऑडियो वायरल होते ही रेस हुई बीजेपी

धनबाद सदर अस्पताल में कार्यरत सरकारी डॉक्टर राकेश कुमार खासे चर्चा में हैं. इसका कारण है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर एक वीडियो वायरल किया है. जिसमें वो पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए उनकी खिल्ली उड़ाते नजर आ रहे हैं. एसएनएमएमसीएच के डॉक्टरों का एक वाट्सएप ग्रुप है, जिसे वहां के डॉक्टर एसएनएमएमसीएच फैमिली नाम से चलाते हैं. उस ग्रुप से सदर अस्पताल के डॉ राकेश कुमार भी जुड़े हुए हैं. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के दिन एक डॉक्टर अरुण कुमार ने पीएम के समर्थन में ग्रुप में बधाई संदेश भेजा. उसे टैग करते हुए डॉ राकेश कुमार ने राजीव ध्यानी के एक वीडियो को ग्रुप में अपलोड कर दिया. जिसमें राजीव के द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की गई है.

डॉक्टर ने पीएम मोदी के खिलाफ की अमर्यादित टिप्पणी




बीजेपी विधायक के पहुंचा वायरल वीडियो

वायरल वीडियो किसी तरह बीजेपी विधायक राज सिन्हा तक भी पहुंच गया. वीडियो को सुन विधायक ने आपत्ति जताई और तुरंत इसकी लिखित शिकायत राज्य के स्वास्थ्य प्रधान सचिव सह अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह से की. अपर मुख्य सचिव ने विधायक को सभी मामलों की जांच कराने के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है. विधायक ने कहा है कि किसी सरकारी पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा उच्च संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ अमर्यादित वीडियो को वायरल करना कहीं से भी शोभनीय नहीं है. उन्होंने अपर मुख्य सचिव से अविलंब डॉक्टर राकेश कुमार को निलंबित कर सख्त कार्रवाई की मांग की है.


इसे भी पढ़ें: जनसंख्या नियंत्रण कानून और सरना धर्म कोड पर झारखंड सरकार ने तैयार किया प्रस्ताव- जेएमएम केंद्रीय महासचिव



सांसद ने की कार्रवाई की मांग


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी का वीडियो वायरल करने के आरोपी सदर अस्पताल के डॉ राकेश कुमार की परेशानी बढ़ने लगी है. विधायक राज सिन्हा के बाद सांसद पीएन सिंह ने भी राज्य सरकार से अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है. सांसद ने कहा कि राज्य सरकार जब मर्यादा के विपरीत काम कर रही है तो फिर उनके अधिकारी तो करेंगे ही. इससे लोकतंत्र नहीं बच सकता, लोकतंत्र की अपनी मर्यादा होती है, इसलिए राज्य सरकार ऐसे अधिकारियों पर अविलंब कार्रवाई करें.


उपायुक्त ने कही कार्रवाई की बात

वहीं इस मामले में शिकायत मिलने के बाद उपायुक्त संदीप सिंह ने भी जांच करवाकर दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन से जांच कर अविलंब रिपोर्ट मांगी गई है. सिविल सर्जन की रिपोर्ट में आरोप साबित होने पर डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

धनबाद: जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक अमर्यादित वीडियो को वायरल करना एक सरकारी डॉक्टर को महंगा पड़ गया है. सरकारी पद पर बैठे व्यक्ति को संविधान के उच्च पद पर आसीन प्रधानमंत्री के खिलाफ इस कृत्य के लिए बीजेपी ने शोर मचाना शुरू कर दिया है. बीजेपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रही है. इसे लेकर बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने राज्य के प्रधान स्वास्थ्य सचिव सह अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. वहीं उपायुक्त ने भी इस मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की बात कही है.

इसे भी पढ़ें: रूपा तिर्की केस: कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की का ऑडियो वायरल होते ही रेस हुई बीजेपी

धनबाद सदर अस्पताल में कार्यरत सरकारी डॉक्टर राकेश कुमार खासे चर्चा में हैं. इसका कारण है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर एक वीडियो वायरल किया है. जिसमें वो पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए उनकी खिल्ली उड़ाते नजर आ रहे हैं. एसएनएमएमसीएच के डॉक्टरों का एक वाट्सएप ग्रुप है, जिसे वहां के डॉक्टर एसएनएमएमसीएच फैमिली नाम से चलाते हैं. उस ग्रुप से सदर अस्पताल के डॉ राकेश कुमार भी जुड़े हुए हैं. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के दिन एक डॉक्टर अरुण कुमार ने पीएम के समर्थन में ग्रुप में बधाई संदेश भेजा. उसे टैग करते हुए डॉ राकेश कुमार ने राजीव ध्यानी के एक वीडियो को ग्रुप में अपलोड कर दिया. जिसमें राजीव के द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की गई है.

डॉक्टर ने पीएम मोदी के खिलाफ की अमर्यादित टिप्पणी




बीजेपी विधायक के पहुंचा वायरल वीडियो

वायरल वीडियो किसी तरह बीजेपी विधायक राज सिन्हा तक भी पहुंच गया. वीडियो को सुन विधायक ने आपत्ति जताई और तुरंत इसकी लिखित शिकायत राज्य के स्वास्थ्य प्रधान सचिव सह अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह से की. अपर मुख्य सचिव ने विधायक को सभी मामलों की जांच कराने के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है. विधायक ने कहा है कि किसी सरकारी पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा उच्च संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ अमर्यादित वीडियो को वायरल करना कहीं से भी शोभनीय नहीं है. उन्होंने अपर मुख्य सचिव से अविलंब डॉक्टर राकेश कुमार को निलंबित कर सख्त कार्रवाई की मांग की है.


इसे भी पढ़ें: जनसंख्या नियंत्रण कानून और सरना धर्म कोड पर झारखंड सरकार ने तैयार किया प्रस्ताव- जेएमएम केंद्रीय महासचिव



सांसद ने की कार्रवाई की मांग


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी का वीडियो वायरल करने के आरोपी सदर अस्पताल के डॉ राकेश कुमार की परेशानी बढ़ने लगी है. विधायक राज सिन्हा के बाद सांसद पीएन सिंह ने भी राज्य सरकार से अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है. सांसद ने कहा कि राज्य सरकार जब मर्यादा के विपरीत काम कर रही है तो फिर उनके अधिकारी तो करेंगे ही. इससे लोकतंत्र नहीं बच सकता, लोकतंत्र की अपनी मर्यादा होती है, इसलिए राज्य सरकार ऐसे अधिकारियों पर अविलंब कार्रवाई करें.


उपायुक्त ने कही कार्रवाई की बात

वहीं इस मामले में शिकायत मिलने के बाद उपायुक्त संदीप सिंह ने भी जांच करवाकर दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन से जांच कर अविलंब रिपोर्ट मांगी गई है. सिविल सर्जन की रिपोर्ट में आरोप साबित होने पर डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 21, 2021, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.