धनबादः जिले में 25 वर्षीय एक युवती ने फांसी के फंदे से झूल कर अपनी जान दे दी. सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुम बिहार के रहने वाले शेखर सूद के घर में वह कामकाज करती थी. शेखर बीसीसीएल से रिटायर्ड जीएम हैं. वह बचपन से ही शेखर के घर पर रह रहती थी.
मामले में शेखर सूद का कहना है कि युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. पिछले दो सालों से उसका इलाज सेंट्रल अस्पताल से चल रहा था. रविवार की उसकी तबीयत कुछ ठीक नहीं थी. उसे चाय नाश्ता देकर शेखर घर से बाहर टहलने चले गए थे. जब वो बाहर से वापस लौटे तो घर पर मौजूद अपनी बहन से उन्होंने उसके बारे में पूछा. बहन ने बताया कि अपने कमरे में सोई है.
ये भी पढ़ें- 8 फरवरी को पूरे झारखंड में लोक अदालत का आयोजन, तैयारी में जुटा प्रशासन
शेखर ने अपनी बहन को युवती का हाल जानने को कहा. उनकी बहन जब कमरे में गई तो देखा की वह पंखे में फांसी के फंदे से झूल रही थी. जिसे आनन-फानन में नीचे उतारा गया. वहीं इलाज के लिए घर पर डॉक्टर बुलाया गया, लेकिन डॉक्टर के आने के पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सरायढेला थाना के सब इंस्पेक्टर संतोष रजक का कहना है कि पोस्टमार्टम मामला रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.