धनबादः बाघमारा के जोगता थाना क्षेत्र की एक लड़की ने अपनी जान दे दी. इसके पीछे जो बातें सामने आई वो काफी चौंकाने वाला है. प्रेमी से मिले धोखे को वो बर्दाश्त नहीं कर पाई और प्यार में अपनी जान की बलि दे दी. इसको लेकर लड़की के परिजनों ने थाना पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में प्यार, इकरार और धोखा, प्रेमी ने तोड़ा दिल तो युवती ने उठा लिया खौफनाक कदम
पूरा वाक्या बाघमारा (Baghmara) के जोगता थाना क्षेत्र के टाटा सिजुआ 6 नंबर का है. इलाके की रहने वाली एक लड़की धर्माबांध के रहनेवाले गणेश महतो के बेटे रवि महतो से बेहद प्यार करती थी. लड़का और लड़की के बीच प्यार के बाद गांव वालों से छुपकर मिलना जुलना शुरू हुआ. लेकिन कहते हैं कि प्यार छुपाए नहीं छुपता है. दोनों के इस प्रेम-प्रसंग की जानकारी गांव वालों को हुई. ग्रामीणों ने प्रेमी-प्रेमिका को रंगेहाथों पकड़कर गांव ले आए, दोनों को लेकर पंचायत बैठी. जहां दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने की रजामंदी दी.
शादी की बाते से लड़की काफी खुश हुई, पर कुछ दिनों में ये खुशी काफूर हो गई, जब प्रेमी और उसके परिजनों ने प्रेमिका के साथ-साथ उसके परिजनों पर शादी ना करने का लगातार दबाव बनाने लगे. लड़की ने रवि से कहा भा कि वो अगर उससे उसकी शादी नहीं हुई तो पूरा गांव उसपर हंसेगा, वो किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रही रहेगी.
इन मिन्नतों का रवि पर कोई असर नहीं हुआ. हर तरफ से टूट चुकी लड़की ने रवि के चाचा के पैरों पर गिर गई, अपना दुखड़ा सुनाया. लेकिन रवि की तरह उनके परिजनों पर भी लड़की के आंसूओं और लाचारी का कोई प्रभाव नहीं पड़ा. थक-हारकर लड़की ने खुद अपने प्रेमी रवि को फोन किया. उससे शादी करने बात कही पंचायत के फैसले का हवाला दिया. लेकिन रवि ने शादी से साफ इनकार कर दिया. लड़की ने रवि से जान देने की भी बात कही, पर रवि कहता रहा कि उसे जो करना है करे, मुझे कोई मतलब नहीं.
बस फिर क्या था रवि की कही गई बातों का सदमा वो बर्दाश्त नहीं कर सकी. इसके अलावा पूरे गांव-समाज में उसके प्रेम-प्रसंग की चर्चा की बात सोच-सोचकर आखिरकार उसने खुद की कहानी ही खत्म कर दी. उसने अपने घर में फांसी लगा ली और प्यार में मिले धोखे से अपनी जिंदगी खत्म कर ली. लड़की का शव देखर पूरे घर में चीख-पुकार मच गई. परिजनों ने प्रेमी रवि और उसके परिजनों पर सीधा आरोप लगाया. दुनिया छोड़ चुकी अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए उन्होंने थाना से न्याय की गुहार लगाई है.