धनबाद: पति ने विवाहिता को जब घर से बेघर किया तो दोस्त बनकर पहुंचे युवक ने महिला को सहारा दिया. लेकिन महिला को क्या पता था कि सहारा देने वाला युवक भी शोषण कर उसे बेसहारा बना देगा. ऐसा ही एक मामला महिला थाना धनबाद में दर्ज हुआ है. महिला का आरोप है कि लगातार 8 सालों तक लिवइन रिलेशन में रहने के बाद अब युवक उसे पहचानने से इंकार कर रहा है. यही नहीं युवक ने उसे जहर देकर जान से मारने की कोशिश भी की गई है. महिला ने थाना में शिकायत दर्ज करा कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें- महिला के पति ने रचाई दूसरी शादी, न्याय के लिए महिलाओं ने किया सड़क जाम
शादी की बात पर खिलाया जहर
महिला थाना पहुंची विवाहिता ने बताया कि लगातार 8 सालों तक जबरन दबाव बनाकर आरोपी युवक राहुल कुमार ने उसके साथ संबंध बनाया. शादी की बात करने पर आरोपी राहुल कुमार ने उसे जबरन जहर खिलाकर जान से मारने का प्रयास किया. यही नहीं उसे घर से धक्के मार कर निकाल दिया. बताया जा रहा है कि महिला के दो बच्चे भी हैं.
पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
इस बाबत पीड़िता का कहना है कि धनबाद पॉलिटेक्निक में कुछ सालों पहले पढ़ाई करने आए राहुल कुमार से उसकी जान पहचान हुई थी. महिला को उसके पहले पति ने घर से निकाल दिया था. जिसके बाद आरोपी राहुल कुमार महिला को अपने साथ ले गया. महिला ने इसका विरोध किया तो बच्चे को जान से मारने की धमकी देने लगा. जिसके बाद आरोपी युवक के साथ महिला साल 2013 से लिवइन में रहने लगी. साल 2021 में शादी की बात कहने पर आरोपी युवक राहुल कुमार ने उसे जबरन जहर खिला दिया. जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में सासाराम के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से स्वस्थ होकर लौटने के बाद वह महिला थाना में शिकायत दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है.