धनबाद: पिछले कई साल से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा झरिया का ऐतिहासिक राजा तालाब (raja talab)के दिन अब बहुरने वाले हैं. तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए सांसद पीएन सिंह और झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने शिलान्यास किया. विधायक ने कार्य को लेकर आम जनता से खुद मॉनिटरिंग करने की अपील की है, ताकि कार्य की गुणवत्ता अच्छी हो.
ये भी पढ़ें-अधर में लटका तालाब के सौंदर्यीकरण का काम, लोगों ने जताई नाराजगी
मीडिया से बात करते हुए विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह (MLA Purnima Neeraj Singh) ने बताया कि पहले चरण में तालाब के किनारे घाट का निर्माण और साफ-सफाई की जाएगी. इसके साथ ही तालाब के अंदर घाट के ठीक बगल में बोल्डर पत्थर लगाए जाएंगे, जिससे छठ व्रतियों को पूजा-पाठ के दौरान कीचड़ जैसी मुसीबत का सामना ना करना पड़े. इसके बाद छठ तालाब के चारों ओर चाहरदीवारी का निर्माण किया जाएगा. तालाब के अतिक्रमण किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गैर-विवादित कार्य पूरा होने के बाद सौंदर्यीकरण का कार्य पूरी तरह पूरा हो जाएगा, इसके बाद अतिक्रमण खुद समाप्त हो जाएगा.
सांसद पीएन सिंह ने कहा कि आज सौंदर्यीकरण का शिलान्यास हुआ है. उन्होंने आशा जताई है कि तालाब की नई तस्वीर लोगों को देखने को मिलेगी. सांसद पीएन सिंह ने कहा कि फिलहाल 14वें वित्त आयोग की राशि से तालाब का सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो रहा है. इसके बाद जो भी काम अधूरा रहेगा, उसके लिए यहां के विधायक और सांसद अपनी निधि से सौंदर्यीकरण कार्य के लिए सहयोग करेंगे. विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने भी सांसद की बात पर सहमति जताई है.