धनबाद: टाटा झरिया डिवीजन के दोराबजी पार्क में पिछले कई सालों से फ्लावर शो का आयोजन होता आ रहा है. शुक्रवार को 19वें फ्लावर शो का आयोजन किया गया. टाटा झरिया डिवीजन के जीएम की पत्नी सुनीता राजोरिया ने फीता काटकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. आईआईटी-आईएसएम, सिंफर, रेल सहित कई लोग भी इस प्रदर्शनी में शामिल हुए. करीब 187 प्रकार के फूलों की प्रदर्शनी यहां लगाई गई. लोगों की भीड़ भी इस प्रदर्शनी में देखने को मिली. रंग-बिरंगे फूलों को देखकर सभी बेहद आकर्षित हुए.
ये भी देखें- कोयला खदानों से गैस रिसाव की जांच शुरू, विशेषज्ञों की टीम ने इकट्ठा किए रिपोर्ट
इस तरह का आयोजन बेहद ही जरूरी है. इससे लोग प्रकृति की खूबसूरती को देखने के साथ-साथ अपने निजी जीवन में भी उतारने का काम करेंगे. क्योंकि फूल-पौधे आसपास के वातावरण को स्वच्छ तो रखते ही हैं, मन को भी काफी सुकून पहुंचाता है.