धनबाद: पूरे देश भर में मंगलवार को होली मनाई जाएगी. इसको लेकर धनबाद जिला प्रशासन ने कमर कस ली है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. इसी के मद्देनजर आज फ्लैग मार्च भी निकाला गया.
कोयलांचल धनबाद के गोविंदपुर थाने में फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसकी अगुवाई डीएसपी सरिता मुर्मू कर रही थी. इसके साथ ही साथ धनबाद थानेदार रणधीर कुमार सिंह के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च निकाले जाने की जानकारी मिल रही है.
ये भी पढ़ें: नागवंशी परंपरा के अनुसार एक दिन पहले किया जाता है होलिका दहन, 1685 ईo से चली आ रही संस्कृति
धनबाद एसएसपी किशोर कौशल ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों को यह आदेश दिया है कि वह शांति व्यवस्था बनाए रखने में कोई कोताही न बरतें. संवेदनशील इलाकों में सभी थाना प्रभारियों को नजर रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं.