ETV Bharat / city

कोयलांचल में थम नहीं रहा अपराधियों का तांडव, आउटसोर्सिंग कंपनी के वाहन पर फायरिंग, 2 कर्मियों को लगी गोली

बाघमारा के मधुबन टंकी के पास बाइक सवार अपराधियों ने माहेश्वरी माइनिंग प्राइवेट लिमिडेट आउटसोर्सिंग कंपनी के वाहन पर फायरिंग की. इस घटना में दो लोगों को गोली लगी है. वहीं, मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच में जुट गई.

outsourcing company in dhanbad
अपराधियों का तांडव
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 11:57 PM IST

Updated : Dec 19, 2020, 4:30 AM IST

धनबाद: कोयलांचल में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा. बाघमारा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के खरखरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत मधुबन पानी टंकी के पास बाइक सवार अपराधियों ने माहेश्वरी माइनिंग प्राइवेट लिमिडेट आउटसोर्सिंग कंपनी के वाहन पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. शुक्रवार देर शाम आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मी दुखु बाउरी और हेल्फेर निताई गोराई अपने डियूटी से वापस मंदरा लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग वाहन पर कर दिया.

देखिए पूरी खबर

ये भी पढ़ें: आर्म्स तस्करी के नए ट्रेंड से परेशानी में झारखंड पुलिस, अब असेंबल कर बेचे जा रहे हैं हथियार

अंधाधुंध फायरिंग में वाहन चालक दुखु बाउरी को पैर में गोली लगी. वहीं, बीच के सीट पर बैठे मजदूर निताई गोराई को पीठ में गोली लगी है. घायल दुखु बाउरी दुग्दा का रहने वाला बताया जा रहा है. दूसरा जख्मी निताई गोराई बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि गाड़ी में बैठे अन्य आधा दर्जन मजदूर बदहवाश होकर गिरते पड़ते जंगल की ओर भाग खड़े हुए. अपराधी के जाने के बाद सभी कर्मी पुनः घटनास्थल पहुंचे और दोनों जख्मी को एक अन्य वाहन से इलाज के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच लेकर चले गए.

मामले की जानकारी स्थानीय थाना को मिलने के बाद डीएसपी निशा मुंर्मू, तोपचांची इंस्पेक्टर राम प्यारे राम, मधुबन थाना प्रभारी सोनु कुमार चौधरी, खरखरी ओपी प्रभारी दिनेश मुंडा घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल पहुंच मामले की जांच में जुट गए. मौके से दो खोखा बरामद किया गया है. बता दें कि बीते 26 सितंबर को भी रंगदारी नहीं देने को लेकर अपराधियों ने मधुबन बस्ती के समीप बोरहोल स्थल पर कार्यरत कर्मियों को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. उक्त गोलीकांड में खरखरी बस्ती के शेख डब्लू और पिपराटांड के अमित सिन्हा का नाम सामने आया था. मामले को लेकर डीएसपी निशा मुर्मू ने बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनी के वाहन जिसमें कर्मी काम से लौट रहे थे फायरिंग की गई है. दो खोखा बरामद हुआ है. घयाल को धनबाद अस्पताल भेजा गया. मामले की जांच की जा रही है, जो भी इसमें दोषी होंगे कार्रवाई की जाएगी.

धनबाद: कोयलांचल में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा. बाघमारा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के खरखरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत मधुबन पानी टंकी के पास बाइक सवार अपराधियों ने माहेश्वरी माइनिंग प्राइवेट लिमिडेट आउटसोर्सिंग कंपनी के वाहन पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. शुक्रवार देर शाम आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मी दुखु बाउरी और हेल्फेर निताई गोराई अपने डियूटी से वापस मंदरा लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग वाहन पर कर दिया.

देखिए पूरी खबर

ये भी पढ़ें: आर्म्स तस्करी के नए ट्रेंड से परेशानी में झारखंड पुलिस, अब असेंबल कर बेचे जा रहे हैं हथियार

अंधाधुंध फायरिंग में वाहन चालक दुखु बाउरी को पैर में गोली लगी. वहीं, बीच के सीट पर बैठे मजदूर निताई गोराई को पीठ में गोली लगी है. घायल दुखु बाउरी दुग्दा का रहने वाला बताया जा रहा है. दूसरा जख्मी निताई गोराई बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि गाड़ी में बैठे अन्य आधा दर्जन मजदूर बदहवाश होकर गिरते पड़ते जंगल की ओर भाग खड़े हुए. अपराधी के जाने के बाद सभी कर्मी पुनः घटनास्थल पहुंचे और दोनों जख्मी को एक अन्य वाहन से इलाज के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच लेकर चले गए.

मामले की जानकारी स्थानीय थाना को मिलने के बाद डीएसपी निशा मुंर्मू, तोपचांची इंस्पेक्टर राम प्यारे राम, मधुबन थाना प्रभारी सोनु कुमार चौधरी, खरखरी ओपी प्रभारी दिनेश मुंडा घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल पहुंच मामले की जांच में जुट गए. मौके से दो खोखा बरामद किया गया है. बता दें कि बीते 26 सितंबर को भी रंगदारी नहीं देने को लेकर अपराधियों ने मधुबन बस्ती के समीप बोरहोल स्थल पर कार्यरत कर्मियों को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. उक्त गोलीकांड में खरखरी बस्ती के शेख डब्लू और पिपराटांड के अमित सिन्हा का नाम सामने आया था. मामले को लेकर डीएसपी निशा मुर्मू ने बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनी के वाहन जिसमें कर्मी काम से लौट रहे थे फायरिंग की गई है. दो खोखा बरामद हुआ है. घयाल को धनबाद अस्पताल भेजा गया. मामले की जांच की जा रही है, जो भी इसमें दोषी होंगे कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 19, 2020, 4:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.