धनबाद: वासेपुर हमेशा से ही गैंगवार के लिए सुर्खियों में रहा है. बुधवार को ईद के मौके पर भी 2 गुटों में गोलीबारी हुई, जिससे इलाके के लोग दहशतजदा हैं.
बताया जा रहा है कि पप्पू पाचक के भाई झाड़ी और असगर जब्बार किसी बात को लेकर मस्जिद के पास आपस में ही उलझ गए. इतने में झाड़ी के दोस्त ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग कर दी. फायरिंग की घटना के बाद पूरा इलाका सहम गया.
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर असगर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटनास्थल से 2 कारतूस के खोखे भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.