धनबाद: जिले के कोलियरी इलाकों में गोलीबारी और बमबाजी की घटना आम हो गई है. ताजा मामले में देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने गोंदूडीह ओपी क्षेत्र में एक निजी कंपनी के ऑफिस पर अंधाधुंध फायरिंग की इसके बाद गार्ड के शोर मचाने पर सभी अपराधी फरार हो गए.
धनबाद में गोलीबारी और बमबाजी आम हो गई है. शुक्रवार को गोंदूडीह ओपी क्षेत्र के खास कुसुंडा में बाइक सवार दो अपराधियों ने हिलटॉप कंपनी के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है और वहां पर खड़े हाइवा को क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर तैनात सुरक्षा गार्ड और कर्मचारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया तब बाइक सवार अपराधी वहां से भाग निकले. घटना की सूचना पाकर गोंदुडीह ओपी पुलिस के साथ-साथ केंदुआडीह अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर हरिशंकर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए.
ये भी पढ़ें- रांची में गहना साफ करने के बहाने घर में हुए दाखिल, बुजुर्ग दंपत्ति से लूटे लाखों के गहने
पुलिस का कहना है कि लगभग एक महीने पहले भी यहां पर हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी ने उत्खनन का काम शुरू किया है और कंपनी में नियोजन और वर्चस्व स्थापित करने के लिए तीन-चार गुट पिछले दिनों से प्रयासरत है. उसी को लेकर इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस का कहना है दहशत फैलाने के उद्देश्य से ही गोली और बमबाजी की गई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.