धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सिटी फ्यूल्स नामक पेट्रोल पंप पर बाइकसवार तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और चलते बने. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः टाटानगर रेलवे स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, दो भागों में बंट गई मालगाड़ी
आपको बता दें कि गोविंदपुर ऊपर बाजार स्थित धनबाद रोड पर सिटी फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर बुधवार देर शाम बाइकसवार तीन अपराधी पहुंचे और बगैर रुके ही ताबड़तोड़ 5 राउंड फायरिंग कर चलते बने. जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं शीशे को छेद करती हुई गोली अंदर चली गई. पुलिस ने एक जिंदा कारतूस भी घटनास्थल से बरामद किया है.
पेट्रोल पंप मालिक के अनुसार हत्या किए जाने को लेकर यह फायरिंग की गई है. उन्होंने कहा कि अगर अपराधी लूट के लिए पंप पर आते तो वह अंदर जाते. बगैर गाड़ी रोके ही वह फायरिंग कर चलते बने हैं यह आश्चर्य वाली बात है. उन्होंने फिलहाल किसी से दुश्मनी होने की भी बात से मना किया है.
घटना की सूचना पाकर गोविंदपुर थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे, कुछ देर के बाद डीएसपी सरिता मुर्मू भी घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है. डीएसपी सरिता मुर्मू ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.