ETV Bharat / city

फायरिंग और बमबाजी से थर्राया धनबाद, बाल-बाल बचे आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी

धनबाद में नई आउटसोर्सिंग कंपनी के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान जमकर फायरिंग और बमबाजी हुई है. इस गोलीबारी में कंपनी के अधिकारी बाल-बाल बचे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

firing-and-bombing-in-dhanbad
फायरिंग और बमबाजी
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 10:37 PM IST

धनबादः जिला का लोयाबाद थाना क्षेत्र रविवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा, पूरा इलाका बम धमाकों से दहल उठा. कनकनी में नई आउटसोर्सिंग कंपनी रामावतार की ओर से रविवार को भूमि पूजन किया जा रहा था. इस दौरान असामाजिक तत्वों की ओर से कई राउंड गोली फायरिंग और बम बाजी की घटना को अंजाम दिया गया.

इसे भी पढ़ें- रेलवे साइडिंग में धरना दे रहे मजदूरों पर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, जान बचाकर भागे लोग

कंपनी की ओर से अधिकारी इस भूमि पूजन में शामिल थे, इस दौरान अचानक गोलियों की आवाज सुनाई देने लगी. बम और फारियंग की आवाज से घबराए अधिकारी और कंपनी के पदाधिकारी किसी तरह खुद की जान बचाकर वहां से निकलने में कामयाब रहे. घटना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही कंपनी के इंचार्ज से पूरी जानकारी ली.

देखें पूरा वीडियो

घटना के बारे में कई तरह की बातें सामने आ रही है. नियोजन की मांग को लेकर असामाजिक तत्वों की ओर से फायरिंग हुई ऐसी आशंका जताई जा रही है. क्योंकि कई लोगों ने कंपनी में नियोजन की मांग को लेकर कंपनी परिसर और थाना का भी घेराव किया था. दूसरी ओर कंपनी के प्रबंधक पर छेड़खानी का भी आरोप लगा है, इसको लेकर गोलीबारी और बमबाजी की घटना का शक जताया जा रहा है.

लेकिन नियोजन को लेकर थाना का घेराव करने वाले लोगों ने फायरिंग की घटना पर अनभिज्ञता जताई है. उन्होंने कहा कि वो स्थानीय स्तर पर रोजगार चाहते हैं और स्थानीय लोगों का दायित्व भी है कि वो कंपनी की बाहरी लोगों से रक्षा भी करें. छेड़खानी के सवाल पर कंपनी के इंचार्ज ने कहा है कि जांच के लिए पुलिस स्वतंत्र है.

इस पूरे मामले को लेकर धनबाद एसएसपी ने भरोसा दिलाया है कि पूरे मामले की थाना प्रभारी की ओर से जांच की जा रही है. सच्चाई सामने आने पर ही पता चल पाएगा कि फायरिंग और बमबाजी में किसका था, बात नियोजन को लेकर है या फिर छेड़खानी को लेकर ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है, उसके बाद न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी.

धनबादः जिला का लोयाबाद थाना क्षेत्र रविवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा, पूरा इलाका बम धमाकों से दहल उठा. कनकनी में नई आउटसोर्सिंग कंपनी रामावतार की ओर से रविवार को भूमि पूजन किया जा रहा था. इस दौरान असामाजिक तत्वों की ओर से कई राउंड गोली फायरिंग और बम बाजी की घटना को अंजाम दिया गया.

इसे भी पढ़ें- रेलवे साइडिंग में धरना दे रहे मजदूरों पर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, जान बचाकर भागे लोग

कंपनी की ओर से अधिकारी इस भूमि पूजन में शामिल थे, इस दौरान अचानक गोलियों की आवाज सुनाई देने लगी. बम और फारियंग की आवाज से घबराए अधिकारी और कंपनी के पदाधिकारी किसी तरह खुद की जान बचाकर वहां से निकलने में कामयाब रहे. घटना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही कंपनी के इंचार्ज से पूरी जानकारी ली.

देखें पूरा वीडियो

घटना के बारे में कई तरह की बातें सामने आ रही है. नियोजन की मांग को लेकर असामाजिक तत्वों की ओर से फायरिंग हुई ऐसी आशंका जताई जा रही है. क्योंकि कई लोगों ने कंपनी में नियोजन की मांग को लेकर कंपनी परिसर और थाना का भी घेराव किया था. दूसरी ओर कंपनी के प्रबंधक पर छेड़खानी का भी आरोप लगा है, इसको लेकर गोलीबारी और बमबाजी की घटना का शक जताया जा रहा है.

लेकिन नियोजन को लेकर थाना का घेराव करने वाले लोगों ने फायरिंग की घटना पर अनभिज्ञता जताई है. उन्होंने कहा कि वो स्थानीय स्तर पर रोजगार चाहते हैं और स्थानीय लोगों का दायित्व भी है कि वो कंपनी की बाहरी लोगों से रक्षा भी करें. छेड़खानी के सवाल पर कंपनी के इंचार्ज ने कहा है कि जांच के लिए पुलिस स्वतंत्र है.

इस पूरे मामले को लेकर धनबाद एसएसपी ने भरोसा दिलाया है कि पूरे मामले की थाना प्रभारी की ओर से जांच की जा रही है. सच्चाई सामने आने पर ही पता चल पाएगा कि फायरिंग और बमबाजी में किसका था, बात नियोजन को लेकर है या फिर छेड़खानी को लेकर ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है, उसके बाद न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.