ETV Bharat / city

धनबादः चासनाला सेल के बंद पड़े गोदाम में लगी आग

पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला स्थित सेल के बंद गोदाम में आग लग गई. इसके बाद स्टोर में अफरा-तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड की दमकल पहुंची, तो आग पर काबू पाया गया. इस घटना से सेल को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

fire-on-close-warehouse-in-dhanbad
चासनाला सेल के बंद पड़े गोदाम में लगी आग
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 10:00 PM IST

धनबादः पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला स्थित सेल के सेंट्रल स्टोर के बंद गोदाम में मंगलवार को आग लग गई. आग लगने के बाद स्टोर में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, सेल में कार्यरत कर्मचारी सतर्कता दिखाते हुए आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग बेकाबू होने लगी. इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. जिसके बाद दमकल कर्मचारियों मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

देखें वीडियो


यह भी पढ़ेंःधनबाद: जंगलों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

आग लगने की सूचना मिलते ही सेंट्रल स्टोर के सहायक प्रबंधक घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. इस दौरान सहायक प्रबंधक ने बताया कि सेल के कर्मचारी और फायर डिपार्टमेंट की मदद से आग पर वक्त रहते काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा कि इस घटना से सेल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. पाथरडीह थाना प्रभारी उमेश कुमार मांझी ने बताया कि समय रहते आग बुझा लिया गया, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी.

धनबादः पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला स्थित सेल के सेंट्रल स्टोर के बंद गोदाम में मंगलवार को आग लग गई. आग लगने के बाद स्टोर में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, सेल में कार्यरत कर्मचारी सतर्कता दिखाते हुए आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग बेकाबू होने लगी. इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. जिसके बाद दमकल कर्मचारियों मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

देखें वीडियो


यह भी पढ़ेंःधनबाद: जंगलों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

आग लगने की सूचना मिलते ही सेंट्रल स्टोर के सहायक प्रबंधक घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. इस दौरान सहायक प्रबंधक ने बताया कि सेल के कर्मचारी और फायर डिपार्टमेंट की मदद से आग पर वक्त रहते काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा कि इस घटना से सेल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. पाथरडीह थाना प्रभारी उमेश कुमार मांझी ने बताया कि समय रहते आग बुझा लिया गया, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.