धनबादः पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला स्थित सेल के सेंट्रल स्टोर के बंद गोदाम में मंगलवार को आग लग गई. आग लगने के बाद स्टोर में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, सेल में कार्यरत कर्मचारी सतर्कता दिखाते हुए आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग बेकाबू होने लगी. इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. जिसके बाद दमकल कर्मचारियों मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ेंःधनबाद: जंगलों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू
आग लगने की सूचना मिलते ही सेंट्रल स्टोर के सहायक प्रबंधक घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. इस दौरान सहायक प्रबंधक ने बताया कि सेल के कर्मचारी और फायर डिपार्टमेंट की मदद से आग पर वक्त रहते काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा कि इस घटना से सेल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. पाथरडीह थाना प्रभारी उमेश कुमार मांझी ने बताया कि समय रहते आग बुझा लिया गया, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी.