धनबाद: बाघमारा के मुराईडीह में खाद्य आपूर्ति गोदाम में काम कर रहे मजदूरों ने अपनी मांगों को लोकर काम के दौरान काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध जताया. इंटक की अगुवाई में एफसीआई के खाद्य आपूर्ति गोदाम में काम करने वाले मजदूरों ने निबंधित जिले के सभी मोटिया मजदूरों की जीवन सुरक्षा और चिकित्सा के लिए उपाय करने की मांग की.
ये भी देखें- प्रेमिका को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, कहा- बहुत पैसे मांगती थी
मजदूरों का कहना है कि कोविड 19 के मद्देनजर सेनेटाइजर और मास्क जैसी सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था गोदाम में की जाय. इसको लेकर इंटक के माध्यम से एक मांगपत्र संबंधित मंत्रालय और संबंधित मंत्रियों को भी दी गई है लेकिन अभी तक मांगों पर किसी तरह का विचार नहीं किया गया है. इसके बाद मजदूरों ने चरणबद्ध आंदोलन के तहत काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज कराया. इसके साथ ही यह चेतावनी भी दी कि मांगें नहीं पूरी होने पर उग्र आंदोलन करेंगे.