धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में फेयरवेल के मौके पर छात्राओं ने जमकर ठुमके लगाए. जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं के साथ जमकर मस्ती की. हालांकि अपनी जूनियर साथियों से अलविदा होने पर सीनियर छात्राओं ने दुख भी जताया.
मस्ती में डूबी नजर आईं छात्राएं
एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में सेमेस्टर सिक्स केमेस्ट्री ऑनर्स की छात्राओं के लिए जूनियर छात्राओं ने फेयरवेल का आयोजन किया. कार्यक्रम के दौरान जूनियर और सीनियर छात्राएं मस्ती में डूबी नजर आईं.
जमकर डांस
दिलबर दिलबर..अब तो होश न खबर है, ये कैसा असर है..जैसी बॉलीवुड के गानों पर छात्राओं ने जमकर डांस किया. सीनियर छात्रा सूर्या कुमारी ने कहा कि जूनियर छात्राओं द्वारा इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन करना काफी अच्छा लगा.
ये भी पढें- HC में एडीजी अनुराग गुप्ता की याचिका खारिज, छुट्टी पर आने को लेकर चुनाव आयोग को विचार करने का दिया निर्देश
खुशी के साथ-साथ मन में दुख
छात्रा ने कहा कि खुशी के साथ-साथ मन में थोड़ा दुख भी है. दुख इस बात का है कि अपने जूनियर साथियों से बिछड़ना पड़ रहा है.