धनबाद: मौसम विभाग के घोषणा के अनुसार भारत में मानसून का आगमन हो चुका है. जबकि झारखंड में भी आने वाले सप्ताह में मानसून का असर देखने को मिलेगा. हालांकि कोयलांचल में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने मानसून की झलक दे दी है, जो मानसून को लेकर धनबाद नगर निगम की तैयारियों की पोल खोलने के लिए काफी है.
ये भी पढ़ें- BCCL के बंद खदान से निकल रही गैस का मुआयना करने पहुंची रेस्क्यू टीम, जहरीली गैस से लोगों में दहशत
जल-जमाव ने जीवन अस्तव्यस्त
कतरास नगर निगम अंचल कार्यालय अंतर्गत पंचगढ़ी बाजार के कई हिस्सों में जल-जमाव से जनजीवन अस्तव्यस्त है. कतरास डाकघर कार्यलय का तो आलम यह है कि वहां जाने वाले लोग नाली के गंदे पानी से होकर कार्यालय जा रहे है. कार्यालय परिसर के बाहरी हिस्सा जलमग्न हो चुका है. एक तरफ जहां आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं डाकघर के अधिकारियों के लिए भी यह जल-जमाव परेशानी का सबब बन चुका है.
नालियों की साफ-सफाई की मांग
इस समस्या का कारण सड़क किनारे नालियों का समुचित सफाई नहीं हो रहा है. जिसके लिए सीधे तौर पर निगम जिम्मेदार है. सभी ने निगम से यह आग्रह किया है कि नालियों की सफाई और सम्भवतः पुनर्निर्माण कर इस समस्या का निदान किया जाय.