धनबादः कांग्रेस प्रदेश सचिव रणविजय सिंह के सिजुआ स्थित आवास पर संचालित राजीव गांधी जन आहार केंद्र में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण किया. इस मौके पर कई स्थानीय कांग्रेस नेता सहित बिहार जनता खान मजदूर संघ के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-RU में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल, पहुंच रहे हैं 60% से अधिक कर्मचारी
इस मौके पर सरयू राय के राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार वापस लेने की सलाह देने वाले बयान पर राजेश ठाकुर ने कहा कि सरयू राय एक कंफ्यूज्ड व्यक्ति हैं. जिन्होंने खुद भाजपा में रहकर अपने मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ा. ऐसे में इस तरह के सलाह हास्यास्पद हैं और कांग्रेस इसे गंभीरतापूर्वक नहीं लेती.
राजेश ठाकुर ने कहा महागठबंधन के दोनों उम्मीदवारों की जीत तय है. उन्होंने पीएम मोदी के देश आत्मनिर्भर वाले बयान पर कहा कि देश की जनता को केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर नहीं, अपने भरोसे छोड़ दिया है. राज्य सरकार जनता का पूरा ख्याल रख रही है. उन्होंने लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि कोरोना को मात देने के लिए सरकार के दिए गए निर्देशों का पालन करें.