धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र के राजपुर स्थित भेड़ाकाटा बस्ती में एक बुजुर्ग महिला के साथ पड़ोस के दबंगों ने डायन बिसाही बता कर घर में घुस कर मारपीट की. बुजुर्ग महिला को मल-मूत्र जबरन पिलाने की भी बात कही जा रही है. इस मारपीट को रोकने का प्रयास करने पर बुजुर्ग के नाती को सिर पर वार कर घायल कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-CM के विधायक प्रतिनिधि के चचेरे भाई की गाेली मारकर हत्या, जमीन में दफन शव निकाला गया बाहर
मामले को लेकर बुजुर्ग महिला के नाती आनंद दास ने झरिया थाना में लिखित शिकायत की है. आनंद ने लिखित शिकायत पत्र में लिखा कि झरिया थाना क्षेत्र के बेड़ा काटा बस्ती के अनिल रविदास, रामेश्वर दास, अनिल दास, राहुल दास जबरन उसके घर घुस आए.
इस दौरान दबंगों ने उसकी नानी को डायन बिसाही कहा और जान से मारने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद आनंद छुड़ाने के लिए गया तो उसे भी मारकर घायल कर दिया और धमकी दी कि जब घर में कोई नहीं होगा, उस समय बूढ़ी नानी को जान से मार देंगे. इधर मामले में लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है.