निरसा,धनबादः शहर के मैथन स्थित स्टेशन क्लब में तीन दिवसीय Eastern India Powerlifting Championship चल रही है. इस प्रतियोगिता में 8 राज्य के 200 पावर लिफ्टर हिस्सा ले रहे हैं. इस चैंपियनशिप में बेहतर करने वालों को ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा और वो नेशनल पावर लिफ्टिंग के लिए चयनित भी होंगे.
इसे भी पढ़ें- बिष्टुपुर में चार दिवसीय नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आगाज, 350 प्रतिभागी दिखाएंगे दम
धनबाद में आयोजित पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन 74, 83 और 93 किलोग्राम वाले कुल तीन अलग अलग भार वाले इवेंट कराए गए. इसके अलावा गर्ल्स कैटेगरी A, B, C इन तीनों कैटेगरी के इवेंट हुए. शनिवार को हुए तमाम इवेंट का परिणाम रविवार को आएगा और प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा. इस प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार, ओड़िशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, असम के करीब 200 पावर महिला और पुरुष पावर लिफ्टर भाग ले रहे हैं.
ईस्टर्न इंडिया पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 2021 की शुरुआत शुक्रवार को मुख्य अतिथि डीवीसी प्रभारी परियोजना प्रधान बीबी दास ने दीप प्रज्वलित और पावर लिफ्टिंग कर शुरू की. इस मौके पर उपस्थित ईस्टर्न जोन पावर लिफ्टिंग के ऑब्जर्वर देवी प्रसाद चटर्जी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 8 राज्यों के कुल 200 पावर लिफ्टर महिला एवं पुरुष अपनी ताकत को धनबाद के मैथन में आजमा रहे हैं.
झारखंड पावर लिफ्टिंग के सचिव एवं अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पावर लिफ्टिंग के माध्यम से धनबाद के युवाओं को पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता से जोड़ना मकसद है. इससे शरीर में स्फूर्ति के साथ-साथ शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है. आज सेना से लेकर रेलवे एवं हर क्षेत्र में पावरलिफ्टर की जरूरत है इसे युवा वर्ग जुड़कर अपनी मुकाम पा सकते हैं. इस प्रतियोगिता का आयोजन मैथन फीट एंड स्लिम जिम की ओर से किया गया है. जिसका संचालक माधव एवं माधवी विलोचन ने किया है.