धनबाद: कोयलांचल धनबाद में कोरोना कहर के बाद उपायुक्त के द्वारा लगाया जाने वाला जनता दरबार बंद हो गया. इसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा ई-समाधान समाधान पोर्टल विकसित की गई, जिससे लोग ऑनलाइन अपनी समस्या जिला प्रशासन तक पहुंचा सकते हैं. आज इस पोर्टल पर 18 शिकायतें दर्ज की गई.
धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आमजनों की शिकायतों को पारदर्शी, त्वरित और समयबद्ध तरीके से निवारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नेशनल इन्फोरमेटिक्स सेंटर (एनआईसी) धनबाद एवं डीएमएफटी के संयुक्त प्रयास से विकसित ई-समाधान पोर्टल पर लगातार जन्म समस्याओं का निपटारा हो रहा है और लोग इसका लाभ उठा रहे हैं.
ये भी पढे़ं: परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं गोड्डा विधायक अमित मंडल, बिहार की शिवानी संग सात फेरे
ई-समाधान पोर्टल के माध्यम से जिले के लोग अब अपनी समस्या को जिला प्रशासन तक पहुंचा रहे हैं और लगातार समस्या का निवारण किया जा रहा है. धनबाद उपायुक्त ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा कोर्ट के माध्यम से जिला प्रशासन तक अपनी समस्या पहुंचाने की अपील की है.