धनबाद: जिले में रेल प्रशासन धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन की ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने को लेकर प्रयासरत हैं. इस सिलसिले में डीआरएम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को संबंधित निर्देश भी दिया.
ये भी पढे़ं-इस गांव में चलती है 'खाट एंबुलेंस', बदतर हालातों में जिंदगी बसर कर रहे ग्रामीण
रेलवे की व्यवस्था में सुधार की है कोशिश
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने बताया कि धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन पर चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ट्रेनों के स्पीड परिचालन को लेकर रेल ट्रैक और अन्य व्यवस्था में ज्यादा से ज्यादा सुधार लाया जा सके इस पर रेल मंडल की विशेष कोशिश है.
ये भी पढे़ं-धनबादः बच्चे की मौत पर जमकर हंगामा, परिजनों ने पड़ोसी महिला पर लगाया जादू-टोना का आरोप
वहीं, यार्ड को भी पहले से बेहतर करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा का खयाल रखते हुए रेलवे प्रशासन अपने प्रयासों में जुटी है. धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन दोबारा चालू होने के बाद डीआरएम लगातार इस रेल लाइन का निरीक्षण कर रहे हैं, साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों को विशेष निर्देश भी दे रहें हैं. जिससे ट्रेनों के परिचालन में कहीं किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े.