धनबादः आप हमें वोट नहीं देते हैं, इसलिए विकास के कार्यों में आपका हक मेरे ऊपर नहीं बनता है. फिर भी आठ काम हम दूसरे जगह करते हैं तो 2 काम यहां जरूर करते हैं. यह कहना धनबाद से बीजेपी विधायक राज सिन्हा का. वासेपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक ने यह बयान दिया है.
ये भी पढ़ेंः विधायक जी कहिन... काम कराना है तो देना पड़ेगा वोट, वरना...
मीडिया ने जब विधायक राज सिन्हा से सवाल किया कि वासेपुर मुस्लिम बहुल क्षेत्र है. यहां आपके द्वारा विकास का कार्य नहीं किया जाता है. जिस पर विधायक ने जवाब देते हुए कहा कि वासेपुर के लोग हमें वोट नहीं देते हैं. इसलिए उनका विकास के कार्यों पर हक कम बनता है, लेकिन फिर भी दस में से आठ काम यदि दूसरे जगह पर करते हैं तो दो काम यहां जरूर करते हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मुझे विधायक बनाया, विकास के कार्यों पर पहले उन लोगों का अधिकार है.
विधायक जी कहिन... काम कराना है तो देना पड़ेगा वोट, वरना... - बीजेपी विधायक
अक्सर जनप्रतिनिधि बड़बोलेपन में कुछ ज्यादा ही बोल जाते हैं. जिसका ना सिर होता है और ना ही पैर. ऐसी बातें वो क्या सोच कर बोलते हैं, ये तो वे ही जानें. इस बार ये कारनामा किया है धनबाद के बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने. जोश-जोश में वो क्या बोल गए देखिए इस रिपोर्ट में.
धनबादः आप हमें वोट नहीं देते हैं, इसलिए विकास के कार्यों में आपका हक मेरे ऊपर नहीं बनता है. फिर भी आठ काम हम दूसरे जगह करते हैं तो 2 काम यहां जरूर करते हैं. यह कहना धनबाद से बीजेपी विधायक राज सिन्हा का. वासेपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक ने यह बयान दिया है.
ये भी पढ़ेंः विधायक जी कहिन... काम कराना है तो देना पड़ेगा वोट, वरना...
मीडिया ने जब विधायक राज सिन्हा से सवाल किया कि वासेपुर मुस्लिम बहुल क्षेत्र है. यहां आपके द्वारा विकास का कार्य नहीं किया जाता है. जिस पर विधायक ने जवाब देते हुए कहा कि वासेपुर के लोग हमें वोट नहीं देते हैं. इसलिए उनका विकास के कार्यों पर हक कम बनता है, लेकिन फिर भी दस में से आठ काम यदि दूसरे जगह पर करते हैं तो दो काम यहां जरूर करते हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मुझे विधायक बनाया, विकास के कार्यों पर पहले उन लोगों का अधिकार है.