धनबाद: जिले के धनगर थाने के टिकियापड़ा के रहने वाले नायाब अली ने कांग्रेस नेता अफजल खान पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए धनसार थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने अपने और पूरे परिवार के जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. दूसरी तरफ कांग्रेसी नेता ने अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बताते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें-स्ट्रीट फूड में खतरनाक केमिकल मिलने के बाद एक्शन में विभाग, होटलों और रेस्टोरेंटों में ताबड़तोड़ छापेमारी
गौरतलब है कि टिकियापाड़ा के रहने वाले दोनों आपस में पड़ोसी हैं. नायाब अली ने थाने में एक आवेदन दिया है जिसमें गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है लेकिन, पुलिस ने इस पर अभी तक कोई जांच नहीं की है. इसके अलावा पीड़ित ने डीएसपी कार्यालय में भी आवेदन दिया और डीएसपी से मुलाकात करने का प्रयास भी किया गया लेकिन, मुलाकात नहीं हो पाई. जिसके कारण आवेदन की रिसीविंग लेकर नायाब अली वापस लौट आये. उन्होंने बताया कि वह व्यापारी हैं और उनकी दो बेटियां एमबीबीएस डॉक्टर है और वह किसी प्रकार का कोई गैर कानूनी काम नहीं करते हैं.
उन्होंने बताया कि उनके पड़ोसी और कांग्रेस नेता अफजल खान उन्हें बार-बार तंग करते हैं. हद तो तब हो गई जब उन्हें कांग्रेसी नेता ने जान से मारने की धमकी दी. नायाब अली ने कहा कि उन्होंने सीएम से मिलने का अपॉइंटमेंट भी ले लिया है, वह सीएम से भी इस मामले को लेकर मुलाकात करेंगे. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
वहीं, इस मामले में कांग्रेस नेता अफजल खान से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. पुलिस को इस पर निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और यह देखना चाहिए कि सरकारी जमीन का अतिक्रमण कौन कर रहा है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के नल को भी नायाब अली ने अपने घर पर लगा लिया है और गिने-चुने लोगों को इसका पानी दिया जाता है जब मैंने इसका विरोध किया तो मेरे ऊपर झूठा आरोप लगाया गया है. पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है और इसी को लेकर दोनों पक्षों में आपसी खींचतान कुछ दिनों से चली आ रही है. हालांकि पुलिस ने अभी तक घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी जांच नहीं की है.