धनबाद: जिले के रणधीर वर्मा चौक पर धनबाद विधायक राज सिन्हा और भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ. इस दौरान जिला प्रशासन और धनबाद विधायक राज सिन्हा के बीच तू तू-मैं मैं देखने को मिली. जिसके बाद सीओ और थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर विधायक से सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना का हवाला देकर धरना से उठने की बात कही लेकिन विधायक धरने पर बैठे रहे.
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि वह अनुमति के लिए धनबाद एसडीएम को धरने से संबंधित पत्र भी भेज चुके हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी बात धरना के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा ऐसा लग रहा है मानो धरने पर बैठने से धनबाद जिला प्रशासन के ऊपर पहाड़ टूट पड़ा हो और ब्रिटिश जमाने का जैसा चारों तरफ से प्रशासन घेर कर फोटो खींच रहा है. विधायक ने कहा कि जनता आज बिजली और पानी की समस्या से त्रस्त है, इस पर ना ही जिला प्रशासन और ना ही सरकार का ध्यान है. उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते धरने के माध्यम से सरकार और जिला प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने का काम कर रहा हूं.
ये भी देखें- ग्लोबल टाइगर डे: 'क्यों जरूरी है टाइगर' विषय को लेकर आयोजित हो रहा है रेडियो खांची में विशेष कार्यक्रम
विधायक राज सिन्हा के धरने पर बैठने की सूचना पर सीओ और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और वहां पर मौजूद अन्य लोगों को हटने के लिए कहा. जिस बात को लेकर विधायक राज सिन्हा और जिला भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह और सीओ और पुलिस के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. हालांकि इसके बावजूद भी धनबाद विधायक राज सिन्हा धरने पर बैठे रहे. वहीं, धनबाद सीओ और धनबाद थाना प्रभारी ने बताया कि धरने की अनुमति विधायक के पास नहीं है और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस मामले पर विधायक के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है.