धनबाद: एसडीएम राज महेश्वरम और वकीलों की बीच तीखी नोकझोंक हुई. बार एसोसिएशन ने मामले की शिकायत डीसी से की है. डीसी ने एसोसिएशन को जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
एसडीएम पर गाली गलौज का आरोप
एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी के नेतृत्व में वकीलों ने मामले की पूरी जानकारी डीसी को दी. राधेश्याम गोस्वामी ने बताया कि एसडीएम कैंपस धनबाद में जिस स्थान पर झंडोत्तोलन किया जाता है, उस स्थान पर अधिवक्ता प्रतिदिन की तरह बैठे हुए थे. अचानक एसडीएम राज महेश्वरम मौके पर पहुंचे और टेबल कुर्सी लात मारकर गिराने लगे. साथ ही एसडीएम के द्वारा गाली गलौज भी किया गया.
कार्रवाई का भरोसा
अधिवक्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर उनसे मिलने की कोशिश की, लेकिन वह अपने कार्यालय में नहीं मिले. आखिर में बार एसोसिएशन ने डीसी से मिलकर एसडीएम की शिकायत की. एसडीएम ने एसोसिएशन को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
'एसडीएम का रवैया निंदनीय'
राधेश्याम गोस्वामी का कहना है कि अधिवक्ता पिछले कई सालों से एसडीएम कैंपस में बैठ रहे हैं. 15 अगस्त के पहले ही 14 अगस्त को दोपहर एक बजे पूरा कैंपस खाली कर दिया जाता है, लेकिन एसडीएम का रवैया निंदनीय है.
ये भी पढ़ें- उज्ज्वला गैस योजना के लाभुकों को रघुवर सरकार का तोहफा, दूसरा रिफिल भी मिलेगा फ्री
एसडीएम के प्रति वकीलों में आक्रोश
इधर, एसडीएम राज महेश्वरम ने फोन पर हुई बातचीत में कहा कि एसडीएम कैंपस के झंडोत्तोलन वाले स्थान को खाली करने गया था. चूंकि कल 15 अगस्त के दिन झंडोत्तोलन की तैयारी करनी थी. फिलहाल एसडीएम के प्रति वकीलों में आक्रोश है. वे एसडीएम के खिलाफ हर हाल में कार्रवाई चाहते हैं.