धनबाद: कोयलांचल में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. पिछले दिनों जहां एक ASI को निशाना बनाते हुए अपराधियों ने एक लाख रुपए लूट लिए थे. वहीं, ताजा मामले में बीती रात चोरों ने एक मंदिर को अपना निशाना बनाते हुए मां दुर्गा की प्रतिमा से आभूषण चोरी कर लिए. यही नहीं चोर अपने साथ मंदिर की दानपेटी भी लेकर फरार हो गए.
केंदुआडीह थाना क्षेत्र के केंदुआ हनुमानगढ़ी दुर्गा मंदिर में बीती रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. अपराधियों ने मंदिर का ताला तोड़कर मां दुर्गा की प्रतिमा से सोने की गहने समेत मंदिर में रखी दानपेटी लेकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक मंदिर के नवनिर्माण का कार्य चल रहा है इसलिए दानपेटी में अच्छी खासी रकम थी.
फिलहाल मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही वारदात में शामिल अपराधियों का खुलासा कर देंगे.