ETV Bharat / city

धनबाद पुलिस ने एफसीआई का चावल किया जब्त, वाहन चालक गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 7:24 PM IST

धनबाद पुलिस ने एससीआई का चावल जब्त (Dhanbad police seized FCI rice) किया है. पुलिस ने बताया कि सरकारी चावल का कालाबाजारी किया जा रहा है. ऑटो चालक ने चावल से संबंधित कोई कागजात साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत नहीं किया.

Dhanbad police
धनबाद पुलिस ने एफसीआई का चावल किया जब्त

धनबाद: रणधीर वर्मा चौक पर मंगलवार को पीडीएस चावल (Dhanbad police seized FCI rice) की कालाबाजारी करते हुए एक ऑटो चालक गिरफ्तार किया गया है. ऑटो में लगभग 10 बोरा चावल लोड था. ट्रैफिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार यह कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि रणधीर वर्मा चौक पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था. इसी दौरान चावल लदे ऑटो की कागजात मांग की तो ऑटो चालक ने कोई वैध कागजात नहीं दिया.

यह भी पढ़ेंः गिरिडीह में ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा चावल लदा वाहन, कार्रवाई की मांग की

ट्रैफिक पुलिस ने माल वाहक ऑटो नंबर जेएच 10सीसी 8126 और उसके चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में चालक ने बताया कि बरमसिया स्टेट एफसीआई गोदाम के बगल में एक गोदाम है, जहां से चावल लेकर राजगंज जा रहे थे. चालक ने कई लोगों का नाम बताया है, जिसकी तलाश पुलिस शुरू कर दी है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि ऑटो चालक पकड़े जाने के बाद मामले को रफा-दफा करने का पूरा प्रयास किया. यातायात पुलिस के पास जाकर बात भी की. लेकिन मीडियाकर्मी पहुंच गए, जिससे मामला रफा-दफा नहीं हो सका. एएसआई महेंद्र कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर ऑटो को पकड़ा गया है. ऑटो को धनबाद थाना में जब्त किया गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल उस टेंपो को ट्रैफिक थाने के पास रखा गया है और चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

धनबाद: रणधीर वर्मा चौक पर मंगलवार को पीडीएस चावल (Dhanbad police seized FCI rice) की कालाबाजारी करते हुए एक ऑटो चालक गिरफ्तार किया गया है. ऑटो में लगभग 10 बोरा चावल लोड था. ट्रैफिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार यह कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि रणधीर वर्मा चौक पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था. इसी दौरान चावल लदे ऑटो की कागजात मांग की तो ऑटो चालक ने कोई वैध कागजात नहीं दिया.

यह भी पढ़ेंः गिरिडीह में ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा चावल लदा वाहन, कार्रवाई की मांग की

ट्रैफिक पुलिस ने माल वाहक ऑटो नंबर जेएच 10सीसी 8126 और उसके चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में चालक ने बताया कि बरमसिया स्टेट एफसीआई गोदाम के बगल में एक गोदाम है, जहां से चावल लेकर राजगंज जा रहे थे. चालक ने कई लोगों का नाम बताया है, जिसकी तलाश पुलिस शुरू कर दी है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि ऑटो चालक पकड़े जाने के बाद मामले को रफा-दफा करने का पूरा प्रयास किया. यातायात पुलिस के पास जाकर बात भी की. लेकिन मीडियाकर्मी पहुंच गए, जिससे मामला रफा-दफा नहीं हो सका. एएसआई महेंद्र कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर ऑटो को पकड़ा गया है. ऑटो को धनबाद थाना में जब्त किया गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल उस टेंपो को ट्रैफिक थाने के पास रखा गया है और चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.